*ज्योति स्पेशल स्कूल ऋषिकेश के बच्चों ने दिखाया दमखम-स्टेट एथेलेटिक प्रतियोगिता में झटके 08 मेडल*
देवभूमि जेके न्यूज (जयकुमार तिवारी) ऋषिकेश स्थित ज्योति स्पेशल स्कूल ऋषिकेश बच्चों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर एक मिशाल कायम की है। आपको बता दें कि उत्तराखण्ड स्र्पोटस सोसाइटी ऑफ द डेफ द्वारा दिनांक 7.12.2025 स्टेट एथेलेटिक प्रतियोगिता का आयोजन महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कालेज देहरादून में किया गया।
उपरोक्त प्रतियोगिता में ज्योति स्पेशल स्कूल ऋषिकेश के 8 मूक-बधिर बच्चों ने भी प्रतिभाग किया। विद्यालय के खेलप्रशिक्षक उपदेश उपाध्याय एवं मूक बधिर टीचर श्वेता सिंह ने जानकारी दी। विद्यालय के निम्न बच्चों ने मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया।
अमन राजभर
स्वर्ण पदक लम्बी कूद (सीनियर वर्ग)
स्वर्ण पदक 400 मी० रेस
सकीना रजत पदक 200 मी० रेस (सीनियर वर्ग)
स्वर्ण पदक गोला फेंक
आर्यन वर्मा स्वर्ण पदक 200 मी० रेस (जूनियर वर्ग)
रजत पदक 100 मी० रेस
दिव्य प्रकाश कांस्य पदक लम्बी कूद (जूनियर वर्ग)
रिले रेस में रजत पदक प्राप्त किया। (सीनियर वर्ग)
उक्त जानकारी ज्योति स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती शशि राणा द्वारा दी गई।
