द्वितीय दिवस – वार्षिक एथलेटिक खेलकूद समारोह प्रतिवेदन




देवभूमि जे के न्यूज़-(जय कुमार तिवारी) –
श्री भारत मंदिर पब्लिक स्कूल, ऋषिकेश का वार्षिक एथलेटिक खेलकूद समारोह का दूसरा एवं समापन दिवस 12 दिसंबर 2025 को उत्साह और ऊर्जा के साथ प्रारम्भ हुआ। विद्यालय का खेल मैदान चियरिंग से गूंज उठा जब विद्यार्थी विभिन्न अंतिम स्पर्धाओं में भाग लेने हेतु एकत्र हुए।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने हेतु मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. मीनू सिंह, निदेशक, एम्स ऋषिकेश, पधारीं। विद्यालय अध्यक्ष महंत श्री वत्सल प्रपन्नाचार्य, विद्यालय प्रबंधक श्री वरुण शर्मा व विद्यालय प्रधानाचार्य श्री के एल दीक्षित ने उनका भव्य स्वागत पुष्पगुच्छ द्वारा किया।
अपने संबोधन में डॉ. मीनू सिंह ने विद्यार्थियों को शारीरिक तंदुरुस्ती, मानसिक संतुलन तथा भावनात्मक सुदृढ़ता के लिए खेलों के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि खेल-कूद आत्मविश्वास, एकाग्रता एवं लक्ष्य प्राप्ति की दृढ़ इच्छा शक्ति को विकसित करता है और विद्यार्थियों को शिक्षा के साथ सहगामी गतिविधियों में भी सक्रिय रूप से भाग लेना चाहिए।
विद्यालय के अध्यक्ष महंत श्री वत्सल प्रपन्नाचार्य जी ने अपने प्रेरणादायी उद्बोधन द्वारा विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया तथा खेलों के मूल्य और अनुशासन पर प्रकाश डाला। उन्होंने विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पदक एवं प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित भी किया।
विद्यालय के सचिव श्री वरुण शर्मा जी ने विद्यालय की दृष्टि एवं मिशन पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की तथा विजेताओं को पदक और प्रमाणपत्र वितरित किए।
इस अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष श्री वत्सल प्रपन्नाचार्य जी, प्रबंधक श्री वरुण शर्मा जी, पूर्व राज्य मंत्री श्री भगतराम कोठारी जी, तथा ऋषिकेश पब्लिक स्कूल के ट्रस्टी श्री खन्ना जी सहित अन्य प्रतिष्ठित अतिथि उपस्थित रहे।
द्वितीय दिवस में 50 मीटर, 100 मीटर, 400 मीटर, 800 मीटर तथा रिले रेस जैसी रोमांचक अंतिम प्रतियोगिताएँ आयोजित की गईं। सभी हाउसेज़ के उत्साहित प्रतिभागियों और दर्शकों की जोरदार तालियों ने पूरे कार्यक्रम के वातावरण को ऊर्जा से भर दिया। विशेष रूप से रिले रेस ने दर्शकों में अत्यधिक उत्साह पैदा किया।
समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा विजेताओं को पदक, ट्रॉफी एवं प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। रमन हाउस ने इस वर्ष का ओवरऑल चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त किया।
श्रेष्ठ खिलाड़ी सम्मान (Best Athlete):
बॉयज़ सीनियर: आरुष मंडल
बॉयज़ जूनियर: अमन भट्ट
गर्ल्स सीनियर: सोनाक्षी पात्रो
गर्ल्स जूनियर: अनन्या दास
शिवाजी हाउस को मार्च-पास्ट परेड का सर्वश्रेष्ठ हाउस घोषित किया गया।
कार्यक्रम का समापन आभार प्रदर्शन के साथ हुआ, जिसमें प्रबंधन, शिक्षकगण, विद्यार्थियों तथा सहयोगी कर्मचारियों के प्रयासों की प्रशंसा की गई। ध्वज अवरोहण और राष्ट्रीय गान के साथ दो दिवसीय समारोह सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जो विद्यार्थियों में टीमवर्क, अनुशासन और खेल भावना की अमिट छाप छोड़ गया।
मुख्य प्रतियोगिताओं के परिणाम
1. 400 मीटर दौड़ (बालक)
प्रथम – अमित रावत
द्वितीय – आशीष यादव
तृतीय – आर्यन बाजल
2. 400 मीटर दौड़ (बालिका)
प्रथम – सोनाक्षी पात्रो
द्वितीय – आयुषी महेन्द्रा
तृतीय – राधिका ममगाईं
3. 100 मीटर दौड़ (सीनियर बालक)
प्रथम – आरुष मंडल
द्वितीय – आशीष यादव
तृतीय – अमित रावत
4. 100 मीटर दौड़ (सीनियर बालिका)
प्रथम – सोनाक्षी पात्रो
द्वितीय – आयुषी महेन्द्रा
तृतीय – नंदिनी गुप्ता
5. 50 मीटर दौड़ (सब-जूनियर बालक)
प्रथम – मनस देवरानी
द्वितीय – अभिनव कंडारी
तृतीय – ध्रुव सेमवाल
6. 50 मीटर दौड़ (सब-जूनियर बालिका)
प्रथम – धनी डोबरियाल
द्वितीय – श्रेय शर्मा
तृतीय – दिया नवानी
