उत्तराखंड

*जैन समाज ऋषिकेश द्वारा दिगंबर जैन मंदिर का 24 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया*

Spread the love

देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश-( जयकुमार तिवारी) 8/12/2025-श्री दिगंबर जैन समाज ऋषिकेश द्वारा दिगंबर जैन मंदिर का 24 वां स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है !दो दिवसीय आयोजित आयोजित इस कार्यक्रम में विभिन्न धार्मिक आयोजन किये जा रहे हैं।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया।
आज कार्यक्रम के मुख्य स्थापना दिवस के अवसर पर क्षुल्लक रतन महायोगी श्री 105 समर्पण सागर जी महाराज जी के पावन निर्देशन एवं सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाषचंद्र जैन टिहरी वाले एवं विशिष्ट अतिथि ललित जैन एवं नवीन जैन थे। जैन समाज के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन की अध्यक्षता एवं अरविंद कुमार जैन के सफल संचालन में कार्यक्रम संचालित किया गया।
दीपक एंड पार्टी द्वारा भजन संध्या का उपस्थित दर्शकों ने खूब सराहा एवं भजनों पर देर रात तक श्रोताओं ने आनंद उठाया। कार्यक्रम में श्री समर्पण सागर जी महाराज द्वारा अपने संबोधन में समाज की एकता सहित देश एवं आपस में सहयोग करने की प्रगति को बढ़ाना चाहिए। आज से 23 बरस पूर्व महाराज जी के सानिध्य में ही प्रथम स्थापना दिवस हुआ था।
मुनि जी ने कहा कि गंगा में पाप धोने के लिए लोग हरिद्वार ऋषिकेश आते हैं और डुबकी लगाकर अपना पाप धोते हैं पर यहां के लोग जो पाप करने हैं वह धोने के लिए कहां जाए? ऋषिकेश धाम नगरी योग नगरी है परंतु यहां पर मांस मदिरा की बिक्री जोरों पर है जो चिंता का विषय है! देवभूमि ऋषिकेश को की पवित्रता का सभी लोगों को ध्यान रखना चाहिए एवं इस तरह के क्रियाकलापों से बचना चाहिए ,जिससे गंगा मैया के दमन पर दाग लगे .
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन ने सभी उपस्थित लोगों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

कार्यक्रम में भारी संख्या में लोग पहुंचे जिसमें मुख्य रूप से प्रदीप कुमार जैन, श्रवन कुमार जैन, ओमपाल जैन ,विकास जैन ,सचिन जैन ,सुरेश चंद जैन, रमेश चंद जैन, संजीव जैन, राकेश कुमार जैन, मृदुला जैन, दीपा जैन, अनीता जैन ,पूनम जैन ,संध्या जैन, पारुल जैन ,स्वाति जैन, नेहा जैन, प्रीति जैन के साथ ही नगर पालिका परिषद ऋषिकेश के पूर्व अध्यक्ष दीप शर्मा, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ज्येन्द्र चंद्र रमौला सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *