*बार-एसोसिएशन ऋषिकेश की चुनावी अधिसूचना जारी*

बार एसोसिएशन ऋषिकेश के वार्षिक चुनाव वर्ष 2025-2026 का चुनाव कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। मुख्य चुनाव अधिकारी चौधरी ओकार सिंह और चुनाव अधिकारी राजीव खेड़ा ने बुधवार को चुनाव कार्यक्रम जारी किया। निम्नवत् है :-
1-दिनांक ०3.12.2025 व दिनांक 04.12.2025 को नामंकन फार्म प्राप्त करने हेतु। (प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक)
2-दिनांक ०८.12.2025 को नामंकन फार्म जमा करने हेतु प्रातः 10 बजे से 2:00 बजे तक उसके उपरान्त 3:00 बजे से शांय 4:00 बजे नामंकन पत्रो की जांच)
3-दिनांक.12.2025 को आपत्ति एवं अपील हेतु । (प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक)
4-दिनांक ०4.12.2025 कोअपील निस्तारण यदि कोई है तो (दोपहर 12:00 बजे तक)
5-दिनांक ०1.12.2025 को नामंकन पत्र वापसी हेतु। (प्रातः 10:00 बजे से 2:00 बजे तक उसके उपरान्त प्रतियाशियो की अंतिम सूची जारी)
6-दिनांक 19.12.2025 को मतदान कार्यक्रम एवं मत गणना। (प्रातः 10:00 बजे से 2:30 बजे तक मतदान एवं सांय 3:00 से मतगणना)
6-दिनांक 22.12.2025 को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया किया जाएगा जिसमें जीते हुए प्रत्याशियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी।
चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के दौरान कार्यकारिणी सदस्य राघवेन्द्र भटनागर, ऋषि अंथवाल, पवन कुमार शर्मा, महेश शर्मा और मोहित शर्मा सहित तमाम वकील उपस्थित रहे।
