*सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में अभिभावक–शिक्षक संवाद दिवस आयोजित*
देवभूमि जे के न्यूज़-(जय कुमार तिवारी) –
सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कॉलेज आवास विकास, ऋषिकेश में अभिभावक–शिक्षक संवाद दिवस आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति एवं अभिभावकों ने उपस्थिति दर्ज की।
इस अवसर पर कक्षा छह से बारह तक के विद्यार्थियों की अर्धवार्षिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम उनके अभिभावकों को दिखाया और बच्चों की शैक्षिक प्रगति से उन्हें अवगत कराया गया। अभिभावकों ने विद्यालय के प्रयासों की सराहना करते हुए सक्रिय सहभागिता की।
विद्यालय के प्रधानाचार्य उमाकांत पंत ने अभिभावकों को संबोधित करते हुए शिक्षा, संस्कार और नियमित अध्ययन की आवश्यकता पर विचार व्यक्त किए।
इस मौके पर विद्यालय के मीडिया प्रभारी नरेन्द्र खुराना ने बताया कि अभिभावकों ने उत्तरपुस्तिकाएं देखकर अपने बच्चों को वार्षिक परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया, जिससे विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ा।
कार्यक्रम में गीता कोटियाल
भावना सिंधिया,
रश्मि भारद्वाज,सुमेला नेगी, शीतल, रजनी गर्ग , रामगोपाल रतूड़ी एवं विद्यालय का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा।
