*ओएमआईटी ऋषिकेश में इन्फोसिस 100-घंटे छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ*
देवभूमि जे के न्यूज़ (जय कुमार तिवारी) ऋषिकेश, 25 नवंबर 2025:
इन्फोसिस का 100-घंटे का छात्र प्रशिक्षण कार्यक्रम आज ओंकारानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (OIMT), ऋषिकेश में आईसीटी एकेडमी के सहयोग से औपचारिक रूप से लॉन्च किया गया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत पारंपरिक दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे संसाधन व्यक्ति एवं मास्टर ट्रेनर श्री अंकित पांडे, आईसीटी एकेडमी के वरिष्ठ संबंध प्रबंधक श्री आदित्य, तथा ओआईएमटी के निदेशक डॉ. विकास गैरोला द्वारा संयुक्त रूप से संपन्न किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना के साथ हुई, जिसने पूरे आयोजन को एक पवित्र और सकारात्मक वातावरण प्रदान किया। इसके उपरांत, निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने अतिथियों को सम्मान स्वरूप पुष्प गुच्छ भेंट किए और इस पहल में उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।
इन्फोसिस की पहल पर आधारित यह 100-घंटे का प्रशिक्षण कार्यक्रम अकादमिक अध्ययन और उद्योग की आवश्यकताओं के बीच के अंतर को कम करने का उद्देश्य रखता है। इसका मुख्य उद्देश्य छात्रों को कॉर्पोरेट-रेडी कौशलों से सुसज्जित करना और भविष्य के करियर अवसरों के लिए उनकी तैयारी को सुदृढ़ बनाना है।
कार्यक्रम का समन्वयन मुकेश राणाकोटी, श्रीमती प्राची डोभाल और सुश्री इति गुप्ता द्वारा किया जा रहा है, जो निरंतर छात्रों को प्रेरित कर रहे हैं और सत्रों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित कर रहे हैं।
कार्यक्रम के शुभारंभ में छात्रों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली, जो उनकी पेशेवर क्षमताओं को मजबूत करने वाली एक नई सीखने की यात्रा को पहल देने में योगदान देगी।
