उत्तराखंडऋषिकेश

*संगीत विशेषज्ञ डॉ. ऊषा कटियार के नवीन काव्य–संग्रह “फ़लसफ़ा” का लोकार्पण समारोह हुआ आयोजित*

Spread the love

देवभूमि जे के न्यूज़ (जय कुमार तिवारी) 23 नवम्बर 2025- को ऋषिकेश स्थित श्री साईं बाबा सुपर स्पिरिचुअलिटी हॉस्पिटल ट्रस्ट में राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, उत्तराखंड, देहरादून की संगीत विशेषज्ञ डॉ. ऊषा कटियार के नवीन काव्य–संग्रह “फ़लसफ़ा”का लोकार्पण समारोह अत्यंत गरिमामयी वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पूज्यनीय श्रीमती गीता माताजी, अध्यक्ष—श्री साईं बाबा सुपर हॉस्पिटल ट्रस्ट, तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में ट्रस्ट के सचिव सुभाष चंद्र शर्मा उपस्थित रहे। अतिथियों के पावन उपस्थिति में साईं बाबा की संगति और आशीर्वाद के साथ काव्य–संग्रह का विधिवत विमोचन किया गया। साहित्य विशेषज्ञों ने काव्य–संग्रह की समीक्षा प्रस्तुत करते हुए कहा कि डॉ. ऊषा कटियार ने संगीत–शिक्षा के साथ जीवन के अनुभवों, संवेदनाओं और संचेतना को बड़ी ही सूक्ष्मता से अभिव्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक व्यक्ति का संघर्ष, अनुभव और सोच उसके जीवन–दर्शन को जन्म देती है, तथा मानवता, आपसी सम्मान और प्रेम ही जीवन का वास्तविक सौंदर्य है। पुस्तक के आमुख में बंशीधर तिवारी (IAS) और वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. नागेन्द्र ध्यानी ने अपनी महत्वपूर्ण टिप्पणियाँ दर्ज की हैं, जबकि मशहूर शायर आलम मुसाफ़िर और गढ़वाली साहित्यकार डॉ. उमेश चमोला ने काव्य–संग्रह के साहित्यिक सौंदर्य और भाषा–शैली पर विशेष प्रकाश डाला है। फ़लसफ़ा में उर्दू और हिंदी दोनों भाषाओं का सुंदर संयोजन दिखाई देता है, जिसमें ग़ज़ल, नज़्म और कविता की विविध विधाओं के माध्यम से कवयित्री ने अपनी अनुभूतियों को संवेदनशील अभिव्यक्ति प्रदान की है। यह डॉ. कटियार का द्वितीय काव्य–संग्रह है; इससे पूर्व *निर्झरा* में उन्होंने समाज, संस्कार, नैतिकता और सांस्कृतिक संरक्षण की दिशा में महत्वपूर्ण संदेश दिए थे। दोनों पुस्तकें वर्तमान में अमेज़न पर उपलब्ध हैं।
कार्यक्रम में डॉ. ऊषा कटियार ने भावपूर्ण भजन–प्रस्तुति भी दी, जिसमें तबला संगत प्रदान की पाण्डेय जी ने। समारोह में श्रीमती गीता माताजी, सुभाष शर्मा, आशीष शर्मा, डॉ. विवेक सिंह, डॉ. दिनेश शर्मा, श्रुति कटियार, आलम मुसाफ़िर, डॉ. उमेश चमोला सहित अनेक गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति ने आयोजन को सफल और अविस्मरणीय बना दिया।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *