उत्तराखंड

*सरस्वती विद्या मंदिर आवास विकास में नारी सामर्थ्य का महोत्सव—‘सप्त शक्ति संगम’ ने दिया समाज को नई दिशा”*

Spread the love


देवभूमि जे के न्यूज़,ऋषिकेश- सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, आवास विकास में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान के तत्वावधान में “सप्त शक्ति संगम कार्यक्रम” का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ वैदिक मंत्रोच्चार और दीप प्रज्ज्वलित के साथ हुआ। इस अवसर पर नारी शक्ति की गरिमा, समाज में उनकी भूमिका तथा शिक्षा और संस्कारों में उनके योगदान पर सारगर्भित विचार प्रस्तुत किए गए।

मुख्य वक्ता रेखा चूड़ासमा (अखिल भारतीय संयोजिका, बालिका शिक्षा) ने परिवार प्रबोधन की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी सृजन की प्रतीक है, उसमें अपार ऊर्जा और सामर्थ्य निहित है। जब नारी शिक्षित और संस्कारित बनती है, तब परिवार, समाज और राष्ट्र सभी सशक्त होते हैं। उन्होंने कहा कि नारी के भीतर कीर्ति, श्री, वाक्, स्मृति, मेधा, धृति और क्षमा जैसी सात शक्तियाँ उसे देवी स्वरूप बनाती हैं।

रेनू सरन (प्रधानाचार्या, हैप्पी होम मॉडर्न स्कूल) ने कहा कि नारी केवल परिवार की नहीं, बल्कि समाज की दिशा तय करती है। शिक्षित नारी ही उज्ज्वल पीढ़ी की आधारशिला है।

कार्यक्रम की अध्यक्षा डाॅ. सावित्री उनियाल (वरिष्ठ स्त्री रोग विशेषज्ञ) ने कहा कि नारी शक्ति समाज में परिवर्तन की प्रेरणा है, आवश्यकता है कि वह अपनी क्षमता को पहचानकर समाज हित में योगदान दे।

विद्यालय की महिला शक्ति एवं शिक्षिकाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत प्रेरक सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने सभी को भावविभोर कर दिया।
साथ ही कार्यक्रम में समाज के लिए प्रेरणादाई माताओं को उनके बच्चे द्वारा विशेष समाज में योगदान हेतु उनकी माता को सम्मानित किया गया।
सम्मान पाने वाली माताएं
ऊषा रावत, अंजू गोयल, रश्मि भारद्वाज, पुष्पा सेमवाल, मीना रावत, मंजू पांडेय रही ।
एवं कार्यक्रम में जिन छात्राओं ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया उन्हें भी पुरस्कार देकर हौसला अफजाई की गई।
इस अवसर पर पूनम अनेजा( प्रधानाचार्य,स्वामी नित्यानंद सरस्वती शिशु मंदिर आवास विकास),यशोदा भारद्वाज, लक्ष्मी चौहान, दीपा पंत,रजनी गर्ग, मीनाक्षी उनियाल,आरती बडोनी, नेहा मालयान,संगीता जोशी, रीना गुप्ता, सुहानी सेमवाल,रश्मि गुसाई,मनोरमा शर्मा सहित लगभग 415 समस्त मातृ शक्ति की उपस्थिति रही।

See video-

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *