*ओ.आई.एम.टी. में इंटर कॉलेज वॉलीबॉल व टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता संपन्न*
देवभूमि जे के न्यूज़-
वीर माधो सिंह भंडारी उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित वॉलीबॉल एवं टग ऑफ वॉर (रस्साकशी) प्रतियोगिता का सफल आयोजन ओंकारानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (OIMT) में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला द्वारा किया गया।
वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पुरुष वर्ग की 8 तथा महिला वर्ग की 7 टीमों ने प्रतिभाग किया।
पुरुष वर्ग के फाइनल मुकाबले में होटल मैनेजमेंट देहरादून और एफ.ओ.टी. देहरादून के बीच रोमांचक खेल हुआ, जिसमें होटल मैनेजमेंट ने एफ.ओ.टी. को 2-0 से पराजित कर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की।
महिला वर्ग के फाइनल मैच में ओ.आई.एम.टी. ऋषिकेश और पौड़ी टीम आमने-सामने रहीं, जिसमें कड़े मुकाबले में ओ.आई.एम.टी. ने 2-1 से जीत दर्ज की।
टग ऑफ वॉर प्रतियोगिता में तुलाज कॉलेज (Tulas) की टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष वर्ग में तुलाज ने बी.टी.के.आई.टी. द्वाराहाट को 2-0 से हराकर खिताब जीता, वहीं महिला वर्ग में भी तुलाज ने एफ.ओ.टी. देहरादून को पराजित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एस.बी.एम. इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य श्री डी.बी.पी.एस. रावत रहे। इस अवसर पर विकास चौहान, सनील रावत, प्रमोद उनियाल, संदीप रावत, सुखदेव बड़ौनी एवं गणेश सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की मेहनत, लगन एवं खेल भावना की सराहना करते हुए कहा कि “खेल केवल जीत-हार का माध्यम नहीं, बल्कि अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना का प्रतीक हैं। हमारे विद्यार्थियों ने जिस समर्पण और जोश के साथ प्रदर्शन किया है, वह वास्तव में प्रेरणादायक है। ओ.आई.एम.टी. सदैव अपने छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेल के क्षेत्र में भी उत्कृष्टता प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित करता रहेगा।”
उन्होंने सभी विजेताओं और प्रतिभागियों को हार्दिक शुभकामनाएँ एवं बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
कार्यक्रम का संचालन उत्साहपूर्ण माहौल में किया गया और प्रतिभागी छात्रों के जोश ने पूरे परिसर का वातावरण जीवंत बना दिया।
