*श्रीमती मगन कोहली की आँखों से दो नेत्रहीनों के अँधेरे जीवन को मिलेगी रोशनी*
देवभूमि जे के न्यूज़, 08.11.2025, शुक्रवार को स्वर्गीय श्रीमती मगन कोहली जी (F/73 वर्ष), तिलक रोड, ऋषिकेश निवासी का निधन हो गया| उनके बेटी श्वेता साहनी जी, ने अपनी माता जी की आँखें दान करने की इच्छा जाहिर की और डॉ. राजीव जी ने निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट के श्री आत्तम प्रकाश (बाबु) जी को सूचित किया संस्थान की टीम (डॉ. रंग यादव व श्री मकरेंदु) ने दिवंगत के निवास पर जाकर कॉर्निया प्राप्त किया| उस वक़्त परिवार के अन्य सदस्य भी मौजूद थे| इस नेत्रदान के जरिये दो लोग इस सुन्दर संसार को देख पाएंगे| निर्मल आश्रम आई इंस्टिट्यूट प्रशासन ने परिवार की नेत्रदान सेवा भावना की प्रशंसा की| जिससे की इस नेत्रदान से समाज को प्रेरणा मिलेगी|
नेत्रदान के लिए आवश्यक बातें |
1. मृत्यु के 6 घंटेके अंदर आंखें दान कर देनी चाहिए |
2. मृतक की आँखे बंद करके उसके ऊपर गीली रुई रख देनी चाहिए |
3. पंखा बंद कर दें ऐ. सी. हो तो चलने दें |
4. सिर के नीचे तकिया रख दें |
नेत्रदान करने के लिए संपर्क कर सकतें हैं | +91-9837607526
