*एसआरएचयू में वंदे मातरम् की 150वीं वर्षगांठ पर देशभक्ति का उत्सव*
देवभूमि जे के न्यूज़,7-November-2025*
डोईवाला- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू), जौलीग्रांट में राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम्’ की 150वीं वर्षगांठ बड़े उत्साह और श्रद्धा के साथ मनाई गई। इस अवसर पर विश्वविद्यालय परिसर देशभक्ति के गीतों और जोश से गूंज उठा।
कार्यक्रम के दौरान विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों — हिमालयन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, हिमालयन कॉलेज ऑफ नर्सिंग, स्कूल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, स्कूल ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज, स्कूल ऑफ बॉयोसाइंसेज, स्कूल ऑफ योगा साइंसेज और स्कूल ऑफ फार्मास्युटिकल साइंसेज — के छात्र-छात्राओं और फैकल्टी सदस्यों ने सामूहिक रूप से वंदे मातरम् गीत का गायन किया।
सभी प्रतिभागियों ने एक साथ खड़े होकर गीत गाते हुए राष्ट्र के प्रति सम्मान और समर्पण की भावना व्यक्त की तथा देश के लिए प्राण न्यौछावर करने वाले अमर बलिदानियों को नमन किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने कहा कि ‘वंदे मातरम्’ केवल एक गीत नहीं, बल्कि यह हमारे देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि हर भारतीय को इस गीत की भावना को आत्मसात करते हुए देश सेवा और राष्ट्र निर्माण के अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाना चाहिए।
