*ऋषिकेश-देशी विदेशी अवैध शराब के साथ दो महिलाओं को आबकारी विभाग ने किया गिरफ्तार*
देवभूमि जे के न्यूज़, ऋषिकेश-
आबकारी टीम ऋषिकेश द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए आबकारी निरीक्षक प्रेरणा बिष्ट के नेतृत्व में आज दिनांक 03.11.2025 को 02 महिलाओं को अवैध शराब बिक्री करते गिरफ्तार किया गया है।
पकडी़ गई दोनों अभियुक्ताओं के कब्जे से 98 पव्वे अंग्रेजी शराब एवं 60 पव्वे देशी शराब बरामद हुई। गिरफ्तार अभियुक्ताओं का विवरण निम्नानुसार है 01 वंदना पत्नी बिजेंदर निवासी नई जाटव बस्ती ऋषिकेश बरामद माल 60 पव्वे माल्टा देसी शराब,02 सुमन पत्नी सुनील निवासी बनखंडी ऋषिकेश बरामद माल 50 पव्वे इंपिरियल ब्लू व्हिस्की तथा 48 पव्वे मैकडॉवेल नंबर 1 व्हिस्की कुल 98 पव्वे अंग्रेजी शराब ।दोनों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।
टीम में उप आबकारी निरीक्षक पान सिंह राणा, आशीष प्रकाश ,प्रधान आबकारी सिपाही अर्जुन सिंह, दीपा डोबरियाल एवं आबकारी सिपाही अंकित कुमार, आशीष चौहान शामिल रहे।
