*सुदेश के निधन पर उनके परिजनों ने किया नेत्रदान*
देवभूमि जे के न्यूज़-
नेत्रदान महादान अभियान, हरिद्वार-ऋषिकेश द्वारा चलाई जा रही नेत्रदान की मुहिम अब धीरे-धीरे पैन-इंडिया स्तर पर कार्य कर रही है। अपने प्रियजन के जाने के गम को भूलाकर, लोग अब दूसरों की अंधेरी ज़िंदगी में रोशनी लाने के लिए आगे आ रहे हैं और नेत्रदान टीम से संपर्क कर रहे हैं।
प्रेम नगर, देहरादून निवासी श्रीमती सुदेश के निधन पर उनके धेवते वंश वाधवा ने अपनी नानी की अंतिम इच्छा को पूरा करते हुए नेत्रदान कराया।
नेत्रदान कार्यकर्ता एवं लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के चार्टर अध्यक्ष श्री गोपाल नारंग के अनुसार, रविवार देर रात वंश ने फोन कर बताया कि वह अपनी नानी का नेत्रदान करवाना चाहते हैं। इस सूचना के तुरंत बाद श्री नारंग ने हिमालयन हॉस्पिटल की नेत्रदान रेस्क्यू टीम से संपर्क किया। टीम में डॉ. पुरवाई और डॉ. ऐश्वर्या कपटियाल शामिल थीं, जिन्होंने दिवंगत के निवास पर पहुँचकर पार्थिव शरीर से दोनों कॉर्निया सुरक्षित रूप से प्राप्त किए।
नेत्रदान के इस पुनीत कार्य पर डॉ. हर्ष बहादुर, संचित अरोड़ा, सुरेंद्र भंडारी, अनिल कक्कड़,स भुपेंद्र सिंह बिन्द्रा और अमित भाटिया ने श्री इंद्र मोहन मल्होत्रा एवं गौतम मल्होत्रा को साधुवाद दिया और परिवार की इस प्रेरणादायक पहल की सराहना की।
