उत्तराखंडऋषिकेश

*ओंकारानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ऋषिकेश में तीन दिवसीय “दिवाली फेस्ट 2025” का भव्य आयोजन*

देव भूमि जे के न्यूज़-

ओंकारानंद इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ऋषिकेश में तीन दिवसीय “दिवाली फेस्ट 2025” का आयोजन बड़े हर्ष और उल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर पूरा परिसर दीपों की रोशनी और विद्यार्थियों के उत्साह से जगमगा उठा।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला, प्राचार्य डॉ. संतोष डबराल, प्रमोद उनियाल, अनिल रणकोटी, डॉ. प्रदीप पोखरियाल, एवं डॉ. राजेश मनचंदा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन कर किया गया।

इस अवसर पर निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे रचनात्मक आयोजनों से विद्यार्थियों में आत्म-अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता, प्रतिस्पर्धा की भावना तथा भारतीय संस्कृति के प्रति सम्मान की भावना विकसित होती है। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

कार्यक्रम का सफल संचालन सुश्री नीतू मिश्रा, श्रीमती प्राची, सुश्री इति गुप्ता, एवं श्रीमती नूपुर बिजलवाण द्वारा किया गया। उनकी ऊर्जावान एंकरिंग ने पूरे फेस्ट को उत्साह और उमंग से भर दिया

प्रतियोगिताएँ

फेस्ट के तीनों दिनों में मेहंदी प्रतियोगिता, पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता, रंगोली प्रतियोगिता, दीया सजावट प्रतियोगिता, फेस पेंटिंग प्रतियोगिता तथा डांस प्रतियोगिता आयोजित की गईं।

मेहंदी प्रतियोगिता

निर्णायक – डॉ. गंगोत्री रावत, सुश्री नीरजा एवं श्रीमती हेमलता गुप्ता
प्रथम – भूमिका
द्वितीय – आकांक्षा
तृतीय – वार्तिका पाठक

पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता

निर्णायक – डॉ. अमरपाली भंडारी, श्री विजयकांत ममगाई एवं श्री शिवम वर्मा
प्रथम – साक्षी डे
द्वितीय – भावना
तृतीय – अमन सिंह चौहान

रंगोली प्रतियोगिता

निर्णायक – डॉ. राजेश मनचंदा, श्रीमती संगीता पांडे, अभिषेक बडोनी एवं सुश्री चंद्रिका जोशी
प्रथम – भूमिका एवं समूह
द्वितीय – स्वाति एवं समूह
तृतीय – सृष्टि एवं समूह तथा हर्षित विष्णोई समूह

दीया सजावट प्रतियोगिता

निर्णायक – सुश्री आयुषी थापा, सुश्री अंकिता नम्बूरी, श्री अभिषेक कालरा एवं श्री स्पर्श राजपूत
प्रथम – आकांक्षा
द्वितीय – अंजलि वर्मा
तृतीय – साक्षी डे

फेस पेंटिंग प्रतियोगिता

निर्णायक – श्री अरुण दुबे एवं सुश्री प्रियंका देशवाल
प्रथम – साक्षी डे
द्वितीय – दिव्या

डांस प्रतियोगिता

निर्णायक – डॉ. गंगोत्री रावत, डॉ. सुदीप सारस्वत एवं श्रीमती हेमलता गुप्ता

ग्रुप डांस श्रेणी
प्रथम – सलोनी एवं समूह
द्वितीय – साक्षी एवं समूह
तृतीय – दीप्ति (दीप्शिखा) एवं समूह

सोलो डांस श्रेणी
प्रथम – अक्षिता एवं शिवानी
द्वितीय – अंशिका
तृतीय – आयुषी वर्मा

तीनों दिनों तक चले “दिवाली फेस्ट 2025” में विद्यार्थियों ने अपनी कला, प्रतिभा और सृजनशीलता का शानदार प्रदर्शन किया। पूरे कॉलेज का वातावरण संगीत, रंगों और उल्लास से गूंज उठा।

इन प्रतियोगिताओं में लगभग डेढ़ सौ छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। फेस्ट के अंतिम दिन सभी विजेता प्रतिभागियों को मेडल एवं प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर नवीन द्विवेदी, मुकेश रणकोटी, सनील रावत, डॉ. गंगोत्री रावत, डॉ. आम्रपाली भंडारी, हेमलता गुप्ता, डॉ. सुदीप सारस्वत, इति गुप्ता, श्री विजयकांत ममगाई, श्रीमती नूपुर बिजलवाण, स्पर्श कुमार सहित अनेक संकाय सदस्य एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन पर कॉलेज प्रबंधन एवं शिक्षकों ने निर्णायकों, एंकरिंग टीम तथा सहभागी विद्यार्थियों के प्रति आभार व्यक्त किया और सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ दीं।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *