उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश- विवेक तिवारी बने बॉडीबिल्डिंग & फिटनेस एसोसिएशन के अध्यक्ष*

Spread the love

देवभूमि जे के न्यूज़ ऋषिकेश- 16-10-2025

ऋषिकेश बॉडीबिल्डिंग & फिटनेस एसोसिएशन की वार्षिक बैठक हरिद्वार रोड स्थित एक होटल में संपन्न हुई।
जिसमें सर्वसम्मति से विवेक तिवारी को एसोसिएशन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया एवं आने वाली प्रतियोगिता के लिए कार्यक्रम संयोजक की जिम्मेदारी कैलाश सेमवाल व महामंत्री की जिम्मेदारी रवि नेगी को सोंपी गई,lपूर्व अध्यक्ष शैलेंद्र बिष्ट और निवर्तमान अध्यक्ष प्रदीप कोहली व निर्वतमान कार्यकारिणी को अपना कार्यकाल पूर्ण करने की बहुत-बहुत साधुवाद दिया गया… नवनियुक्त अध्यक्ष विवेक तिवारी ने कहा कि हमारा उद्देश्य युवाओं के शरीर को स्वस्थ रखना, युवाओं को नशे से दूर रखना है , क्योंकि बलवान शरीर ही बलवान समाज और एक सशक्त शक्तिशाली राष्ट्र का निर्माण कर सकता है,, बॉडीबिल्डिंग प्रतियोगिता की तिथियों की जानकारी देते हुए अध्यक्ष में बताया कि प्रतियोगिता 7,,,8 फरवरी 2026 का आयोजित कराई जाएगी,, और अगली मीटिंग में स्थान का भी चयन कर दिया जाएगा व आकर्षक पुरस्कारो की भी रूपरेखा तैयार की जाएगी जिससे प्रतियोगियों का मनोबल बढ़ाया जा सके व युवाओं को प्रेरणा मिलें । मीडिया कॉर्डिनेटर रंजन अंथवाल को नियुक्त किया गया,,
इस मौके पर संगठन के संरक्षक कपिल गुप्ता , राज वर्मा , पार्षद वीरेंद्र रमोला , पार्षद राजेंद्र बिष्ट , प्रवीण सजवाण , विकास सेमवाल ,राकेश कुमार , नीरज चौहान ,आदेश कुमार , अभिषेक रावत ,अंकित जोशी , अभिषेक कुमार , विवेक शर्मा , प्रवीन रावत , संदीप भट्ट ,अमित कश्यप , वंश बिष्ट ,आदि उपस्थित थे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *