उत्तराखंडऋषिकेश

*सी.बी.एस.ई. सहोदय फुटबॉल टूर्नामेंट 2025 का समापन समारोह विधिवत हुआ संपन्न*

देवभूमि जे के न्यूज़ ऋषिकेश-

परम श्रद्धेय, दया करुणा की मूर्ति विद्यालय के संस्थापक महंत बाबा राम सिंह जी महाराज तथा व्यवस्थापक संत जोध सिंह जी महाराज के अतुलनीय आशीर्वाद की छत्रछाया में निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय फुटबाल टूर्नामेंट का 15 अक्टूबर, 2025 बुधवार को पूर्ण हर्षोल्लास के साथ समापन हुआ । समस्त शक्तियों के दाता परमपिता परमेश्वर के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा शबद गायन प्रस्तुत किया गया।

मुख्य अतिथि श्री वीर सिंह जी एवं विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णा स्वामी द्वारा औपचारिक परिचयोपरांत अंडर – 15 एवं अंडर 18 फाइनल मैच का आरंभ किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे श्री वीर सिंह जी राष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी रहे हैं तथा वर्तमान में उत्तराखंड पुलिस टीम के कोच के रूप में कार्यरत हैं।

यह प्रतियोगिता सी.बी.एस.ई. सहोदय संगठन के तत्वावधान में निर्मल आश्रम दीपमाला पब्लिक स्कूल के सुसज्जित मैदान में आयोजित हुई जिसके प्रायोजक श्री राम हिमालयन यूनिवर्सिटी थे। जिसमें देहरादून जनपद की अंडर-15 में (13) और अंडर-18 में (16) टीमों के मध्य रोचक मुकाबले हुए। इन मुकाबलों में एन.डी.एस. की टीम दोनों ही वर्गों में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करती हुई फाइनल तक पहुंची। अंडर-15 में डी. एस. बी. तथा अंडर-18 में होराइजन स्कूल के साथ एन.डी.एस. का कड़ा मुकाबला हुआ।

दोनों ही वर्गों की टीमों के खिलाड़ियों ने पूर्ण जोश, उत्साह एवं खेल भावना का परिचय देते हुए अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से उपस्थित खेल प्रेमियों के दिल जीत लिए। अंडर-15 में दोनों ही टीमे एक दूसरे के गोल पोस्ट पर फुटबॉल पहुंचाती रही परंतु अंत तक कोई भी टीम गोल नहीं कर सकी। अंततः पेनल्टी शूटआउट के द्वारा डी. एस. बी. की टीम ने एन.डी. एस. की टीम पर 6-4 से बढ़त बनाकर मैच को निर्णायक रूप प्रदान किया।

अंडर- 18 की टीम में एन. डी. एस. का मुकाबला होराइजन स्कूल के साथ हुआ जिसमें एन. डी. एस. की टीम ने होराइजन की टीम को 3-0 से पराजित कर शानदार विजय प्राप्त की।

प्रतियोगिता के अंत में विद्यालय के व्यवस्थापक संत श्री जोध सिंह जी महाराज ने विजेता टीमों को ट्रॉफी, मेडल एवं सर्टिफिकेट प्रदान कर सम्मानित किया ।

अंडर-15 की टीम में सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर पीयूष सयाना (डी एस बी), सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी एन. डी. एस. के एकलव्य को विजेता ट्रॉफी डी. एस. बी. एवं उपविजेता ट्रॉफी एन.डी.एस को प्रदान की गई।

अंडर-18 मे सर्वश्रेष्ठ गोलकीपर अक्षत राजभर (एन.डी.एस.) सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी ऋषभ नेगी (एन.डी.एस.) विजेता ट्राफी एन. डी. एस. एवं उपविजेता ट्रॉफी होराइजन स्कूल को प्रदान की गई।

निर्णायक मंडली के रूप में विभिन्न विद्यालयों से आए श्री सत्येंद्र चौहान (ओकारानंद सरस्वती निलायम) श्री रिवाईक चौहान (सत्येश्वरी देवी मेमोरियल स्कूल) श्री वासु कुमार यादव (संपत्ति देवी पब्लिक स्कूल, रायवाला) एवं श्री रोहित राणा आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा।

परम श्रद्धेय संत जोध सिंह जी महाराज ने माननीय मुख्य अतिथि श्री वीर सिंह सहित समारोह में पधारे अतिथियों को आदर व सम्मान का प्रतीक सिरोपा तथा विद्यालय का स्मृति चिह्न एवं उपहार भेंट किया।

विद्यालय के खेल प्रशिक्षकों श्री विनोद कुमार, सुश्री निर्मला रावत, श्री गौरव त्रिपाठी एवं श्री अक्षय कुमार एवं विभिन्न विद्यालयों से पधारे खेल प्रशिक्षकों को उपहार देकर सम्मानित किया गया।

माननीय मुख्य अतिथि जी ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में सर्वप्रथम विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी तथा उन्हें खेल भावना से खेलने और सदैव ऊर्जावान रहने के लिए प्रेरित किया क्योंकि खेल हमें शारीरिक और मानसिक रूप से सशक्त एवं पुष्ट करते हैं तथा जीवन में संतुलन स्थापित करने में सहायक होते हैं।

कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्रधानाचार्या ने समारोह में उपस्थित अतिथियों सहित समस्त निर्मल दीप परिवार का धन्यवाद ज्ञापित किया।

इस अवसर पर डी. एस. बी. विद्यालय के प्रधानाचार्य शिव सहगल, एन.जी.ए. की प्रधानाचार्या डॉ. सुनीता शर्मा, डी.पी रतूड़ी, ओम प्रकाश गुप्ता, होराइजन स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती नम्रता शर्मा, सीनियर फुटबॉलर ऋषिकेश फेडरेशन से आत्माराम रतूड़ी एवं भरत सिंह, श्रीराम हिमालयन यूनिवर्सिटी से पधारे अभिषेक शर्मा, अमन शर्मा, कवि सुंदरियाल, मीडिया हेड (एस. आर. एच. यू.) अभिषेक सक्सेना एवम् विद्यालय के चेयरमेन डॉ. एस.एन. सूरी, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती ललिता कृष्णास्वामी, समन्वयक श्री मुकुल तायल, श्रीमती नीरू अरोड़ा, शम्मी पैन्यूली, अमन भारद्वाज, संदीप आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम के अंत में परम श्रद्धेय संत श्री जोधसिंह जी महाराज ने समस्त निर्मल दीप परिवार को दीपावली के शुभ अवसर पर प्रसाद के रूप में मिष्ठान्न वितरित किया।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *