*ओआईएमटी में आयोजित हुआ दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट*
देवभूमि जे के न्यूज़-
वी.एम.एस.बी. उत्तराखंड तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित दो दिवसीय बैडमिंटन टूर्नामेंट का शुभारंभ ओआईएमटी के डायरेक्टर डॉ विकास गैरोला द्वारा किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए डॉ. गैरोला ने विद्यार्थियों को खेल भावना, टीम स्पिरिट और अनुशासन के महत्व के बारे में प्रेरित किया।
इस टूर्नामेंट में रुड़की, हरिद्वार, कुमाऊं, देहरादून व टिहरी के विभिन्न कॉलेजों की टीमों ने प्रतिभाग किया इन्हीं खिलाड़ियों में से पंजाब में होने वाले नॉर्थ जोन टूर्नामेंट के लिए सलेक्शन किए गए। पहले दिन रोमांचक मुकाबले देखने को मिले, जिसमें खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
महिला वर्ग की प्रतियोगिता के फाइनल में देहरादून ने कुमाऊं को 2 – 0 से हराया, जबकि पुरूष के वर्ग में कुमाऊं ने रुड़की कॉलेज को 2–1 से हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की।
टूर्नामेंट के आखिरी व फाइनल दिन मुख्य अतिथि वहीद अहमद, प्रेम मोहन कंडारी, जितेंद्र सिंह बिष्ट रहे। इस टूर्नामेंट का आयोजन ओ आई एम टी के स्पोर्ट्स इंचार्ज सनील रावत द्वारा किया गया।
