उत्तराखंड

*एसआरएचयू में श्रीराम का राजतिलक, मर्यादा पुरुषोत्तम की जयकार से गूंजा एसआरएचयू*

Spread the love

देवभूमि जे के न्यूज़-

डोईवाला : स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू), जौलीग्रांट परिसर में हिमालयन रिक्रेएशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट (एचआरडब्लयूटी) द्वारा आयोजित रामलीला महोत्सव के अन्तर्गत आज रावण दहन एवं भगवान श्रीराम के भव्य राज्याभिषेक का आयोजन अत्यंत श्रद्धा व उल्लास के साथ संपन्न हुआ।

जैसे ही भगवान श्रीराम का राज्याभिषेक सम्पन्न हुआ, समस्त परिसर “जय श्री राम” के गगनभेदी नारों से गूंज उठा। विश्वविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. विजय धस्माना ने भगवान श्रीराम का तिलक कर विधिवत रूप से राज्याभिषेक संपन्न कराया।

इस अवसर पर संबोधित करते हुए डॉ. धस्माना ने कहा, “भगवान राम का जीवन मर्यादा, सेवा और सत्य के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। ऐसे सांस्कृतिक आयोजनों से नई पीढ़ी को भारतीय संस्कृति और मूल्यों से जुड़ने का अवसर प्राप्त होता है। एसआरएचयू शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक मूल्यों के संरक्षण व संवर्धन के लिए भी प्रतिबद्ध है।”

राज्याभिषेक के उपरांत परिसर में डांडिया उत्सव का भी भव्य आयोजन हुआ, जिसमें विश्वविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों और स्थानीय नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। पूरा आयोजन जीवंत, रंगारंग और सांस्कृतिक सौहार्द से भरपूर रहा।

दर्शकों ने रामलीला मंचन की भूरी-भूरी प्रशंसा की तथा आयोजकों का उत्साहवर्धन किया। आयोजन को सफल बनाने में एचआरडब्लयूटी की टीम का योगदान सराहनीय रहा।

एचआरडब्लयूटी के सचिव रूपेश महरोत्रा ने कलाकारों, आयोजकों व दर्शकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा, “यह आयोजन हमारी सांस्कृतिक विरासत को जीवंत रखने का एक विनम्र प्रयास है। सभी के सहयोग से ही यह सफलता संभव हो पाई है।”

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *