उत्तराखंडधर्म-कर्म

*उत्तराखण्ड रणकड़ि‌याल श्रीराम मन्दिर प्राण प्रतिष्‌ठा समारोह सौहार्दपूर्वक हुआ संपन्न*

Spread the love

देवभूमि जे के न्यूज़-

जनपद टिहरी वि० सं० कीर्तिनगर ऐतिहासिक एवं पौराणिक राम .आई.जी. रणकड़ि‌याल में मातबर सिंह राणा सेवा निवृत डी.आई. दारा अथक प्रयास कर अपनी पेंशन की कई बर्षों की धन राशि एकत्र पर स्वम के साहसी प्रयासो से श्रीराम भगवान का मन्दिर निमार्ण कराया गया जिसकी प्राण प्रतिष्ठा शारत्रीय विधि विधान से राम तमस्या स्थल ब्रहम पुरी के अध्यक्ष महामंडलेश्वर जगत गुरु योगाचार्य देवाचार्य दया राम जी महाराज, रवि प्रपनाचार्य, कुलची पीठ ऋषिकेश महन्त प्रमोद जी महाराज विद्वान वेद वेदांत के ज्ञाता पंडित सत्य नारायण सेमवाल द्वारा सम्पन्न किया गया।

भारी भक्तो की उपास्थिति में कर्ण सिह राणा द्वारा सभी सन्तों, महंतो एवं राम भक्तों के स्वागत भाषण में भाव पूर्ण उदबोधन से सबको हृदय के द्रवित कर दिया। प्राण प्रतिष्ठा के पश्चात श्रीराम सभा स्थल पर प्रेस क्लब मुनिकी रेती के अध्यक्ष सूर्यचन्द्र सिंह चौहान ने भक्त जन समुदाय को सम्बोधित करते हुए कहा कि, हम सबको आई जीवन के लिए आध्यात्म की शरण में जाना पड़ेगा श्रीराम की शरण में जाने वाले कभी जीवन में दुखी नहीं हो ते परलोक जाते समय भी उनको कोई काट नहीं होता और वे सीधे भगवान राम के साकेत लोक का प्राप्त होते हैं। मातबर सिह राणा का यह उद्‌भुत प्रयास सभी उत्तराखण्ड वासी भक्तजनो के लिए कल्याण का मार्ग प्रसस्त करेगा। उन्होंने ने धर्म रक्षा के लिए व अपने समाज की रक्षा के लिए भक्ति करते हुए सावधान एवं जागरुक रहना होगा ताकि सदैव सनातन शक्तिशाली बना रहेगा।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *