उत्तराखंडऋषिकेश

*नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने सफाई कर्मियों को किया सम्मानित*

Spread the love

देवभूमि जे के न्यूज़-

स्वच्छता ही सेवा- 2025 स्वच्छोत्सव कार्यक्रम के तहत राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री की जयंती 02 अक्टूबर को नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला ने सफाई कर्मियों को सम्मानित कर मनाया।

गुरूवार को मुनिकीरेती स्थित योगा पार्क में सफाई मित्र सम्मान कार्यक्रम का नगर पालिका परिषद मुनिकीरेती-ढालवाला की अध्यक्ष नीलम बिजल्वाण, पूर्व अध्यक्ष महंत मनोज प्रपन्नाचार्य और सभासदों ने दीप प्रज्जवलन कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पालिकाध्यक्ष नीलम बिजल्वाण ने सभी से नगर को स्वच्छ बनाए रखने की अपील की और क्षेत्र को स्वच्छता में नंबर एक बनाने हेतु प्रतिबद्ध रहने के लिए कहा। बताया कि वार्ड स्तर पर स्वच्छता के लिए लोगों को प्रोत्साहित किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष महंत मनोज प्रपन्नाचार्य ने कहा कि मुनिकीरेती क्षेत्र को योग और आध्यात्म ने एक व्यापक पहचान दी है। इसके साथ क्षेत्र को स्वच्छ बनाए रखने हेतु सभी को संकल्पित रहना होगा। अधिशासी अधिकारी अंकिता जोशी ने स्वच्छता को लेकर महात्मा गांधी के विचारों पर प्रकाश डाला।
इसके बाद स्वच्छता ही सेवा- 2025 स्वच्छोत्सव में उत्कृष्ट सहयोग करने पर एडवोकेट रमा बल्लभ भटट, पेंशनर्स संगठन के अध्यक्ष शूरवीर सिंह चौहान, राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षक हृदयराम सेमवाल, गुरू प्रसाद बिजल्वाण, सफाई निरीक्षक कमल चौहान, प्रभारी पर्यावरण पर्यवेक्षकों राजू, मायाराम, महिपाल, बाबू सिंह, मनोज, पर्यावरण मित्रों, पूर्णानंद इंटर कॉलेज, मॉडल प्राइमरी स्कूल ढालवाला के छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में सभासद विनोद सकलानी, सचिन रस्तोगी, बृजेश गिरी, सभासद प्रतिनिधि अजय रमोला, सचिदानंद पैन्यूली, पूर्व सभासद मुनेश, रामकृष्ण पोखरियाल, अध्यापिका पुनीता झल्डियाल, अनुपमा बडोला, लेखालिपिक विवेक भंडारी, लिपिक संजय सिंह, अनुज, आकाश कैंतूरा, अमित नेगी आदि उपस्थित थे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *