*ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में इंटर कॉलेज योग आसन प्रतियोगिता संपन्न*
देवभूमि जे के न्यूज़-
हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के तत्वावधान में ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में 2025-26 सत्र हेतु एक दिवसीय इंटर कॉलेज योग आसन प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी योग प्रतियोगिता के लिए योग्य प्रतिभागियों का चयन करना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला, डॉ. संतोष डबराल तथा प्रमोद उनियाल रहे। प्रतियोगिता की देखरेख डॉ. मोहित सिंह बिष्ट (सहायक निदेशक, हेमवती नंदन बहुगुणा केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय, श्रीनगर) द्वारा की गई।
प्रतियोगिता में बिरला कैंपस श्रीनगर, डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून एवं ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता में ग्रुप और सिंगल योग आसनों का प्रदर्शन किया गया, जिसमें प्रतिभागियों ने कम्पल्सरी (अनिवार्य) और एडवांस आसनों को अत्यंत कुशलता और संतुलन के साथ प्रस्तुत किया।
पुरुष वर्ग में चयनकर्ता के रूप में डॉ. विनोद नौटियाल तथा महिला वर्ग में डॉ. रजनी नौटियाल की निर्णायक भूमिका रही। वहीं तकनीकी मार्गदर्शन के लिए डीएवी पीजी कॉलेज देहरादून से श्री दिनेश दीक्षित और एचएनबीजीयू से श्री सुजीत कोच के रूप में उपस्थित रहे।
चयनित छात्र-छात्राएं अब विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे। महिला टीम बेंगलुरु और पुरुष टीम चेन्नई में आयोजित होने वाली ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेगी।
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने कहा—
“योग केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि जीवन का दर्शन है। विद्यार्थियों ने जिस अनुशासन और उत्साह के साथ ग्रुप और सिंगल आसनों में प्रदर्शन किया, वह प्रशंसनीय है। मुझे विश्वास है कि ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर भी विश्वविद्यालय का नाम रोशन करेंगे।”
वहीं, सहायक निदेशक डॉ. मोहित सिंह बिष्ट ने कहा—
“यह देखकर प्रसन्नता हुई कि छात्रों ने कम्पल्सरी और एडवांस आसनों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। योग को जीवन शैली के रूप में अपनाने से ही युवा आत्मबल, एकाग्रता और सफलता प्राप्त कर सकते हैं।”
प्रतियोगिता के सफल संचालन में संस्थान के क्रीड़ा अध्यक्ष श्री सनील रावत का विशेष सहयोग रहा। साथ ही शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों का योगदान भी सराहनीय रहा।
इस आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों को अवसर दिया, बल्कि उन्हें योग के महत्व को और गहराई से समझने का भी अवसर प्रदान किया।
