*ऋषिकेश -नुक्कड़ नाटक का आयोजन कर स्वस्थ परिवार व नेत्रदान का दिया संदेश*
देवभूमि जे के न्यूज़-
लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि द्वारा स्वस्थ नारी, स्वस्थ परिवार कार्यक्रम के अंतर्गत एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन त्रिवेणी घाट पर किया गया जिसमें स्वस्थ परिवार व नेत्रदान का संदेश दिया गया। कार्यक्रम के संचालक मोहन फाउंडेशन उत्तराखंड के प्रोजेक्ट लीडर संचित अरोड़ा ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत में महिला अंगदाताओ की संख्या पुरुषों से ज्यादा है ,महिला आज के समय में हर क्षेत्र में आगे है इसलिए उनका स्वस्थ होनासमाज के लिए व परिवार के लिए जरूरी है। स्वस्थ नारी शारीरिक व मानसिक रूप से संतुलित होती है, पोषण शिक्षा व स्वास्थ्य के लिए महिला का जागरूक होना आवश्यक है। नारी के सशक्त होने से ही परिवार व समाज आगे बढ़ता है।क्लब के चार्टरअध्यक्ष लायन गोपाल नारंग ने नेत्रदान से जुड़ी भ्रांतियां के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिजन 6 घंटे में नेत्रदान कर सकते हैं।कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा आर के वाजपेई, राजेंद्र पंत का सहयोग सराहनीय रहा
