उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश- नगर निगम द्वारा निराश्रित गौवंशों को शहर से हटाने का काम किया शुरू*

देवभूमि जे के न्यूज़-
ऋषिकेश नगर की सडकों में आये दिन आवारा घूम रहे निराश्रित गौवंश के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से छुटकारा दिलाने के लिए आज नगर निगम ऋषिकेश की ओर से शहर के मुख्‍य मार्गों में एवं सीमा से लगे हुए क्षेत्रों में आवारा घूम रहे निराश्रित गौवंश को सड़क से उठाकर गौशाला पहुँचाने के लिए एक बड़ा अभियान चलाया गया जिसमें निगम की टीम द्वारा 10 से 15 बडे वाहनों को किराये पर लेकर लगभग 178 निराश्रित गौवंश को सड़क से पकडकर वाहनों में भरकर गैडी खाता हरिद्वार स्थित कृष्‍णायन गौशाला पहुँचाया गया । अभियान का नेतृत्‍व नगर के महापौर शम्‍भू पासवान एवं उपाध्‍यक्ष पशु कल्‍याण आयोग सुरेन्‍द्र मोघा (राज्‍य मंत्री) द्वारा संयुक्‍त रूप से किया गया । ज्ञात हो कि तीन दिन पहले ही नगर निगम में दोनों नेताओं ने प्रेस वार्ता कर शहर को आवारा पशुओं /निराश्रित गौवंश से निजात दिलाने का वादा करते हुए अगले दो से तीन महिनों में शहर एवं शहर से लगे हुए सभी मुख्‍य मार्गों से लगभग 600 निराश्रित गौवंश को सरकार द्वारा मान्‍यता प्राप्‍त गौशालाओं में शिफ्ट करने की योजना का एै ऐलान किया था जिस पर तत्‍काल एक्‍सन लेते हुए आज उपरोक्‍त कार्यवाही की गयी । अभियान के बारे में जानकारी देते हुए शम्‍भू पासवान द्वारा कहा गया कि ऋषिकेश नगर के लिए आवारा पशु एक बडी चुनौती बन चुके हैं जिसके लिए जहॉं एक ओर अभियान चलाकर आवारा पशुओं को पकडकर गौशालाओं में शिफ्ट किया जा रहा है वहीं दूसरी और जल्‍द ही ऋषिकेश नगर के लिए एक बडी गौशाला का निर्माण भी किया जायेगा।
सुरेन्‍द्र मोघा (राज्‍य मंत्री) द्वारा आश्‍वस्‍त किया गया कि ऋषिकेश शहर और आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में आवारा पशुओं की बढती आवादी को नियंत्रित एवं गौशालाओं में भेजकर गौवंश को संरक्षित करने के अभियान में पशु कल्‍याण आयोग नगर निगम को अपना पूर्ण सहयोग दे रहा है ।

नगर आयुक्‍त गोपाल राम बिनवाल द्वारा अभियान का मौके पर निरीक्षण किया गया और टीम द्वारा किये गये आज के कार्य पर सन्‍तोष जताते हुए उनका उत्‍साहवर्धन किया गया ।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *