*ऋषिकेश- गुंज संस्था ने शिविर में तीन लोडर समान किया एकत्र*
देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश 24 सितंबर 2025 आज रेलवे रोड स्थित अग्रवाल धर्मशाला में गूंज संस्था द्वारा एक शिविर का आयोजन किया गया ।जिसमें लोग अपने घर के पुराने कपड़े खिलौने और प्रयोग में ना आने वाली वस्तुओं का संग्रह कर गूंज संस्था को समर्पित किया ।
इस अवसर पर कोई संस्था के सभी सदस्य मौजूद थे आपको बता दे की गूंज के शिविर के सफल आयोजन सदस्यों ने एक दूसरे को बधाई दी। यह जानकर खुशी हुई कि इस शिविर में लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपना समर्थन दिया।
शिविर में विशेष रूप से पंकज गुप्ता भावना गुप्ता, पार्षद रीना शर्मा , सोनू प्रभाकर अग्रवाल धर्मशाला रेलवे रोड के सभी सहयोगी रितु गुप्ता, रीमा समतानी , मंजीत कौर अजीत कौर , जया डिग्री, रेणु सरन ,ज्योति शरण ,हर्ष चुघ ,पूनम सहित तमाम लोग उपस्थित थे।
आज के शिविर में तीन लोडर फुल भर के गए और नए सामान के साथ-साथ राशन भी अच्छी मात्रा में आया। यह सभी सामग्री आपदा पीड़ितों को भेजी जाएगी।
