*ओमकारानंदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी में इंडक्शन कार्यक्रम का हुआ आयोजन*
देवभूमि जे के न्यूज़-
ओमकारानंदा इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी, ऋषिकेश में दिनांक 22 सितंबर 2025 को बी.एड. सत्र 2025-27 के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन अत्यंत उत्साह और गरिमामय ढंग से संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवागंतुक छात्र-छात्राओं का स्वागत करना, उन्हें संस्थान की शैक्षिक प्रणाली, नियमों और गतिविधियों से परिचित कराना तथा शिक्षक प्रशिक्षण के महत्व को उजागर करना था। कार्यक्रम का शुभारंभ परंपरागत रूप से गणेश स्तुति, सरस्वती वंदना और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ,
कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की प्राध्यापिका डॉ. गंगोत्री रावत ने किया। बी.एड. तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं द्वारा प्रस्तुत रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने वातावरण को उत्साहपूर्ण बना दिया।
संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) विकास गैरोला ने अपने मुख्य संबोधन में नवागंतुकों को शिक्षक की भूमिका, उनकी जिम्मेदारियों और समाज में उनकी महत्ता से अवगत कराते हुए सदैव एक अच्छा शिक्षार्थी बने रहने की प्रेरणा दी। अपने जीवन के अनुभव साझा करते हुए उन्होंने छात्रों को लक्ष्य प्राप्ति के लिए प्रोत्साहित किया और शिक्षक के रूप में नैतिकता व समर्पण के मूल्यों को अपनाने का आह्वान किया। इसके पश्चात प्राचार्य डॉ. संतोष डबराल ने बी.एड. पाठ्यक्रम की संरचना, उद्देश्यों और इसकी विशेषताओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने शिक्षक पेशे की गरिमा और उसके सामाजिक दायित्वों पर बल देते हुए विद्यार्थियों को महान शिक्षाविदों के जीवन से प्रेरणा लेने तथा अर्जुन की भाँति अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहने की सलाह दी।
डॉ. गंगोत्री रावत ने पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से बी.एड. कोर्स, संस्थान की शैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियों तथा कैंपस अनुशासन से छात्रों को अवगत कराया। साथ ही उन्होंने शिक्षा विभाग के सभी प्राध्यापकों का परिचय नवागंतुकों से करवाया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में तृतीय सेमेस्टर की प्रशिक्षु शिक्षिकाओं द्वारा एक रोचक क्विज प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें नवागंतुकों ने पूरे उत्साह से भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर मैनेजमेंट विभागाध्यक्ष नवीन द्विवेदी, बी.एड. विभाग के प्राध्यापक विजयकांत मंमगाईं, श्रीमती विक्की सिंह, सुश्री आयुषी थापा, श्रीमती संगीता पांडेय और सुश्री प्रियंका देशवाल भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ, जिसने सभी में देशभक्ति और एकता की भावना जागृत की। यह इंडक्शन कार्यक्रम न केवल नवागंतुक छात्र-छात्राओं के लिए प्रेरणादायक सिद्ध हुआ, बल्कि उन्हें संस्थान की शैक्षिक और सांस्कृतिक परंपराओं से जोड़ने में भी महत्वपूर्ण साबित हुआ।
