उत्तराखंडऋषिकेश

*ओंकारानंद इंस्टीट्यूट में ‘स्वच्छता पखवाड़ा’ : छात्रों ने चलाया स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान*

Spread the love

देवभूमि जे के न्यूज़, ऋषिकेश।
ओंकारानंद इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड टेक्नोलॉजी (OIMT) में अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) के दिशा-निर्देशों के अंतर्गत “स्वच्छता पखवाड़ा” का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान के निदेशक डॉ. विकास गैरोला ने दीप प्रज्वलित कर किया और छात्र-छात्राओं एवं स्टाफ को स्वच्छता के प्रति जागरूक एवं प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान कॉलेज परिसर में स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण और पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता जैसे विविध कार्यक्रम आयोजित हुए। स्वच्छता अभियान में छात्रों और स्टाफ ने मिलकर कक्षाओं, गलियारों और बाहरी परिसर को साफ किया तथा स्वच्छ वातावरण बनाए रखने के महत्व पर जोर दिया।

वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर छात्रों ने पर्यावरण-संरक्षण एवं स्वच्छता को जीवनशैली का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।

‘स्वच्छता और स्वास्थ्य’ विषय पर पोस्टर निर्माण प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें 70 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में निर्णायक मंडल की भूमिका में डॉ. गंगोत्री रावत, योगाचार्य तनु मिश्रा और इति गुप्ता रहीं।

इस कार्यक्रम के संयोजक रहे अनिल राणाकोटी, विभागाध्यक्ष (कंप्यूटर साइंस) एवं उनके सहयोगी प्रमोद उनियाल, डॉ. प्रदीप पोखरियाल, डॉ. सुदीप सारस्वत, नीरजा, नूपुर, स्पर्श कुमार, चंद्रिका जोशी आदि कार्यक्रम के सह-संयोजक रहे।

कार्यक्रम में संस्थान के सभी प्राध्यापक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे और सक्रिय रूप से सहयोग दिया।
संस्थान के निदेशक ने प्रतिभागियों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन युवाओं में सामाजिक दायित्व की भावना पैदा करते हैं। उन्होंने छात्रों से स्वच्छता और हरित पर्यावरण के संदेश को समाज तक पहुँचाने का आह्वान किया।

सभी गतिविधियों के दौरान छात्रों में गहरा उत्साह देखा गया और कार्यक्रम को सफल बनाने में फैकल्टी एवं स्टाफ ने भी सक्रिय योगदान दिया।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *