ऋषिकेश

*माँ का कराया पुत्र ने नेत्रदान-कमलेश अरोड़ा की आंखों से दो जिंदगीयां होगी रोशन*

देवभूमि जे के न्यूज़-

माँ का रिश्ता ऐसा अनमोल रिश्ता है, जिसके बिछड़ने पर हर इंसान टूट जाता है। फिर भी, ऐसी दुखद घड़ी में धैर्य और साहस का परिचय देते हुए पुत्र ने अपनी माँ का नेत्रदान कर एक मिसाल पेश की।

लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा ने बताया कि झंडा चौक, मेन बाज़ार निवासी आशु और कैलाश अरोड़ा की माता श्रीमती कमलेश अरोड़ा का गत दिवस निधन हो गया था। शोक व्यक्त उनके निवास पर पहुंचे अजय कालरा ने परिवार को सांत्वना देने के साथ-साथ नेत्रदान का सुझाव भी दिया।

परिजनों की सहमति मिलते ही श्री कालरा ने नेत्रदान कार्यकर्ता गोपाल नारंग को सूचित किया। जिनके आग्रह पर हिमालयन हॉस्पिटल की नेत्रदान की रेस्क्यू टीम में डॉ. मल्लिका दीवान और डॉ. ऐश्वर्या कपटियाल तुरंत निवास पर पहुँची और दोनों कॉर्निया सुरक्षित रूप से प्राप्त कर लिए।

नेत्रदान के इस पुनीत कार्य पर दीपक धमीजा, संगीता आनंद, सुरेंद्र भंडारी और कमल ने परिवार को साधुवाद दिया।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *