उत्तराखंडऋषिकेश

*उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा से जुड़े बड़ी संख्या में लोग – शिवाजी नगर में सर्वहारा वर्ग के कई लोगों ने थामा मोर्चा का दामन*

देवभूमि जे के न्यूज़, ऋषिकेश
उत्तराखंड में मूल निवासियों बेरोजगारों और स्थानीय मुद्दों के हल को लेकर संघर्षरत उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा की बैठक में बड़ी संख्या में गरीबी में जीवन यापन करने वाले लोगों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। संघर्ष मोर्चा के महानगर अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि एम्स के बाहर सड़क किनारे स्वर रोजगार करने वाले तमाम लोगों के हाथों की लड़ाई संघर्ष मोर्चा लड़ेगा।
शिवाजी नगर में रविवार को सदस्यता अभियान के तहत आयोजित बैठक में 70 लोगों ने स्वाभिमान मोर्चा की सदस्यता ग्रहण की। इन सभी को संगठन से जोड़ते हुए महानगर अध्यक्ष नरेंद्र नेगी ने कहा कि उत्तराखंड के भीतर मूल निवास का मामला हो या फिर बेरोजगारी और स्थानी लोगों के उत्पीड़न का मामला हो संघर्ष मोर्चा इन सबको लेकर सड़क पर संघर्षरत है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर एम्स के बाहर पटरी लगाकर अपने परिवार का पेट पालने वालों का पुलिस और नगर निगम प्रशासन निरंतर उत्पीड़न कर रहा है। सरकार को चाहिए कि फैरी नीति के तहत इन सभी को बेंडिंग जोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाए। इससे पहले इन सभी का सत्यापन करके यह पता लगाना जरूरी है कि इनमें कोई अवांछनीय और बाहरी तत्व तो शामिल नहीं है।
मोर्चा के जिलाध्यक्ष शीशपाल सिंह पोखरियाल, प्रदेश प्रवक्ता हिमांशु रावत, महामंत्री गौतम राणा, महानगर उपाध्यक्ष रविंद्र भारद्वाज, महासचिव महानगर संजय पांडे ने भी सभी नए सदस्यों को भरोसा दिलाया कि उनके हितों की लड़ाई को संघर्ष मोर्चा सक्रिय रूप से लड़ेगा।
इस मौके पर यशवंत रावत, विवेक जैन, कैलाश गिरी गोस्वामी, बृजेश लाल राजभर, गुड्डू गुप्ता, विकास कुमार, राजकुमारी शर्मा, विक्की वर्मा, नेम सिंह, विनीता जैन, विजेंद्र सिंह नेगी, सुरेश कश्यप, विनीत नेगी, मनीराम, मीरा, ललितजोशी, सुनीता, नवीन, काजल नेगी, सरोज, संजय बिष्ट, बीना रावत, गीता वर्मा आदि मौजूद रहे।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *