*ऋषिकेश स्पोर्ट्स अकेडमी द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट का किया आयोजन*
देवभूमि जे के न्यूज़ श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज ऋषिकेश के प्रांगण में मेजर ध्यान चंद की जयंती राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर ऋषिकेश स्पोर्ट्स अकेडमी द्वारा दो दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट में मुख्य अतिथि शंभू पासवान महापौर नगर निगम ऋषिकेश एवं विशिष्ट अतिथि पार्षद एवं सामाजिक कार्यकर्ता एकांत गोयल खेल, शारीरिक, मानसिक विकास के साथ ही खिलाड़ियों के अंदर अनुशासन की भावना का भी विकास करता है, खेल से संघर्ष शीलता जैसे गुण विकसित होते हैं। देश में खेलों को बढ़ावा देने के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में फिट इंडिया, खेलो इंडिया जैसे अनेकों कार्यक्रम शुरू किए गए। जिसके माध्यम से देश में खेल संस्कृति को प्रोत्साहन मिला है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में भारत आज खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू रहा है एवं राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी एक नई पहचान बना रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के प्रधानाचार्य यमुना प्रसाद त्रिपाठी डीपी रतुड़ी , नागेश राजपूत
कार्यक्रम के आयोजक- जितेंद्र बिष्ट विकास नेगी उपदेश उपाध्याय प्रवीण रावत, जितेंद्र साहनी सभी उपस्थित रहे।
