उत्तराखंड

*नपवावाला में उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड ऋषिकेश की नई शाखा का हुआ उ‌द्घाटन*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज,21 अगस्त 2025 बैंक अध्यक्ष ने बताया कि बैंक स्थापना 2000 में की गई थी आज बैंक का व्यवसाय 160 करोड रुपए हैं।

उ‌द्घाटन अवसर पर बैंक सचिव एस एस राणा ने बताया कि बैंक की यह पाँचवी शाखा है व दो विस्तार पटल देहरादून जिले में कार्यरत है बैंक का कार्य क्षेत्र संपूर्ण गढ़वाल मंडल है उन्होंने बताया कि बैंक शीघ्र ही गढ़वाल मंडल के अन्य जिलों में बैंक शाखाओ का विस्तार करेगा बैंक लगातार लाभ अर्जित कर रहा है ।बैंक का सी आर ए आर 16.14% है, नेट एनपीए 0.11% है बैंक के 7200 अंशधारकों की 5.14 करोड़ की अंश पूंजी लगी है बैंक निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।

इस अवसर पर पार्षद श्रीमती स्वाति डोभाल, समाजसेवी श्री दिगंबर सिंह नेगी, दिनेश भंडारी, हर्षमणी बिजलवान, लाखीराम बिजलवान, अखिलेश उनियाल, राजेन्द्र खत्री, श्रवण सिंह भंडारी, ठाकुर प्रसाद भट्ट, बैंक संचालक श्री एस के पाण्डे, बी के सक्सेना बी पी एस राणा, श्रीमती मधुमति बिंजोला, पुष्पा पुंडीर, जगदीश थपलियाल, राजू लाल माधव नौटियाल, भगवती सकलानी, एसपी खकरियाल, राजेंद्र पयाल, बैंक उपमहाप्रबंधक आशीष संगर, प्रबंधक के एस रावत, चंचल कुमार, अजय नेगी, आदि कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहें ।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *