*हंस फाउंडेशन द्वारा लगाए गए हर घर नल -हर घर जल लोगों के लिए बना मुसीबत*
देवभूमि जेके न्यूज़ ,पवनेश भट्ट टिहरी गढ़वाल –
उत्तराखंड के पांचवे धाम सेममुखेम में हंस फाउंडेशन द्वारा लगाए गए हर घर घर नल हर घर जल लोगों के लिए मुसीबत बन गई है। सड़क पर बिछाए गए पाइप लगातार लीकेज हो रहे हैं और लोगों का चलना फिरना दुभर हो गया है। पानी का इस फोर्स इतना ज्यादा है की टोंटी लगाने पर भी पानी बंद नहीं होता है। लगातार पानी आने से जगह जगह पाइप बिछाई गई है वहां लोगों के घरों में लगातार पानी बह रहा है, जिससे लोगों की मुसीबत बढ़ती जा रही है। इस आशय की सूचना जलकल विभाग एवं हंस फाउंडेशन को दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। लोगों की परेशानी को देखते हुए ग्राम प्रधान ने जिला अधिकारी को पत्र लिखा है।
ग्राम प्रधान राजेश्वरी देवी ने डी एम को लिखे गए पत्र में बताया कि सेम मुखेम में हंस फाउंडेशन की योजनाएं धरातल घर-घर जल घर-घर नल कुछ काम नहीं आ रही है।हंस फाउंडेशन ने बहुत सारा खर्च करके योजनाओं का लाभ ग्राम वासियों को नहीं मिल पा रहा है, क्योंकि आजकल पानी इतना ज्यादा आ रहा है पाइप लाइन जगह-जगह पानी लीकेज हो रहा है लोगों के घरों में बहुत सारा पानी आने की वजह से लोगों का नुकसान हो रहे हैं ।
रास्तों पर पाइपों बिछे हैं तो सड़क पर और घर में पानी बहुत सारा आ रहा है जब पानी की जरूरत ही नहीं है फिर भी पानी आ रहा है ।
जिस दिन पानी नहीं चाहिए उसे दिन पानी आ रहा है। जिस दिन पानी चाहिए उसे दिन आता ही नहीं है। लोग करे तो करें क्या कोई सुनने वाला ही नहीं है।
ग्राम प्रधान की शिकायत है कि रास्ता चलने लायक नहीं है पूरे रास्ते में पाइप है उसके लिए पेयजल विभाग में भी शिकायत की है की जल्दी से जल्दी रास्तों से पाइप का कुछ निराकरण करें जिससे लोगों को चलने में दिक्कत ना हो ।
इस समस्या का जल्दी से जल्दी निराकरण करें जल संस्थान हंस फाउंडेशन इसी विषय में पत्र लिखे गए हैं। पर अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
