उत्तराखंड

*भराड़ीसैंण – विधानसभा सदन के अंदर इतिहास में पहली बार रात्रि में कांग्रेसी नेता गद्दा बिछा,रजाई ओढ़कर क्या कर रहे हैं*

Spread the love

डेस्क – उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी भराड़ीसैंण स्थित विधानसभा भवन में मंगलवार से शुरू हुए मॉनसून सत्र के पहले ही दिन विपक्षी विधायकों ने जमकर हंगामा किया।
सत्र के पहले दिन अनुपूरक बजट व कई संशोधन विधेयक पेश किए गए। पूर्व विधायक मुन्नी देवी के निधन पर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गयी।मंगलवार को सदन की कार्यवाही शुरू होते हो कांग्रेस विधायक सदन की कार्यवाही के दौरान इतने आक्रोशित हो गए कि उन्होंने माइक फेंक दिया और टेबल पलटाने तक की कोशिश की। इस दौरान सदन की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी।
सत्र की शुरुआत होते ही कांग्रेस विधायक नैनीताल पंचायत चुनाव में धांधली और उत्तरकाशी आपदा पर सरकार से जवाब मांगने लगे। नेता विपक्ष आर्य व अन्य विधायकों ने सदन में जोरदार नारेबाजी की और नेता प्रतिपक्ष का सम्मान करने की मांग भी उठाई।
विरोध प्रदर्शन के बीच कांग्रेस विधायक सचिव की टेबल तक पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने माइक फेंका और टेबल पलटाने की कोशिश की। सुरक्षाकर्मियों को हस्तक्षेप करना पड़ा। स्थिति बिगडऩे पर विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने विपक्षी विधायकों से अपील की कि वह सरकारी संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि यह संपत्ति जनता के टैक्स से खरीदी गई है, इसे नुकसान पहुंचाना जनता के पैसे की बर्बादी है।
वहीं संसदीय कार्य मंत्री सुबोध उनियाल ने विपक्षी विधायकों के आचरण को अराजकता से प्रभावित बताया और उनके निलंबन की मांग की। भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया कि वह जनहित के मुद्दों से ध्यान भटकाने और व्यक्तिगत स्वार्थ के लिए सदन को बाधित कर रही है।
विपक्ष नैनीताल पंचायत चुनाव और उत्तरकाशी आपदा पर सरकार से जवाब मांग रहा है।कांग्रेस विधायकों का कहना है कि सदन में नेता प्रतिपक्ष का सम्मान नहीं हो रहा।
हंगामे के कारण विधानसभा की कार्यवाही कई बार स्थगित करनी पड़ी।नियम 300 की सूचनाओं पर चर्चा हंगामे के बीच ही शुरू हुई।

उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार सदन स्थगन के बावजूद, अपनी मांग पूरा कराने को विपक्ष के विधायक रात को वहीं जमीन पर बिस्तर लगाकर मंगलवार को सो रहे हैं। रात को सदन के भीतर से आई फोटोज। जिसमें नेता प्रतिपक्ष कांग्रेस के यशपाल आर्य, प्रीतम सिंह, तिलकराज बेहड, निर्दलीय उमेश कुमार सहित कई अन्य विधायक जमीन पर गद्दे लगाकर सो रहे हैं।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *