*रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन*
देवभूमि जेके न्यूज, रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन सुबह 9:00 बजे से 3:30 बजे तक जयराम आश्रम में किया गया।
स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में रोटरी अध्यक्ष विशाल तायल एवं सचिव पवन नागपाल के नेतृत्व में इस शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में 133 महान दानदाताओं ने रक्तदान कर रोटरी क्लब को अनुग्रहित किया।
अध्यक्ष विशाल तायल रोटरी क्लब ऋषिकेश ने सभी रक्तदान दाताओं का हृदय से आभार व्यक्त किया।
तायल ने रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा कि रक्तदान करना एक महान कार्य है जो दूसरों की जान बचाने में मदद करता है। यह न केवल सामाजिक जिम्मेदारी है, बल्कि रक्तदान करने से रक्तदाता को भी कई स्वास्थ्य लाभ मिलते हैं। नियमित रक्तदान से शरीर में आयरन का स्तर कम होता है, जिससे हृदय रोग का खतरा कम होता है।
रक्तदान करने से शरीर नए रक्त कोशिकाओं का उत्पादन करता है, जिससे मेटाबॉलिज्म बेहतर होता है। रक्तदान करने से कुछ कैलोरी बर्न होती हैं, जिससे वजन कम करने में मदद मिल सकती है। रक्तदान से पहले स्वास्थ्य जांच होती है, जिससे बीमारियों का पता चल सकता है।
कार्यक्रम में विशाल तायल , पवन नागपाल, शिव प्रसाद भट्ट, गोपाल प्रसाद, नवीन अग्रवाल ,नितिन गुप्ता, अजीत सिंह गोल्डी, नवनीत नागलिया, चंद्रशेखर शर्मा, भारत शर्मा सहित तमाम लोग मौजूद थे।
रक्तदान शिविर में IMA, AIIMS, एवम devbhumi से मेडिकल टीम पहुंची थी।इन मेडिकल टीमों का विशेष सहयोग था।
