*मधुबन आश्रम में श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2025 के संदर्भ में चित्रकला प्रतियोगिता हुआ आयोजित*
देव भूमि जे के न्यूज –
मधुबन आश्रम में आज श्री कृष्ण जन्माष्टमी 2025 के संदर्भ में चित्रकला प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों ने भाग लिया लगभग 35 स्कूलों ने इस प्रतियोगिता में जूनियर सीनियर वर्ग में भाग लिया इन सब का परिणाम कल समूह गायन , समूह नृत्य ,फैंसी ड्रेस श्लोक भागवत गीता के ऊपर क्विज के बाद शाम को घोषित होगा और सबको पुरस्कार दिया जाएगा सभी बच्चों को आज प्रसाद भी करवाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ मधुबन आश्रम अध्यक्ष श्री परमानंद दास जी महाराज श्री रास बिहारी प्रभु जी अजीत दास प्रभु जी ने संयुक्त रूप से किया इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत सूर्य चंद्र चौहान जी वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के संरक्षण कमल सिंह राणा जी राजकिशोर, मुकुल शर्मा अंकित, सोनू पोखरियाल, धोनी श्वेता नेगी सूरज पाहवा, मनीष थीगडा इत्यादि ने सहयोग प्रदान किया।
प्रबंधक मधुबन आश्रम के हर्ष कौशल द्वारा उपरोक्त जानकारी दी गई।
