उत्तराखंडऋषिकेश

*ऋषिकेश- देहरादून रोड पर खाई में मिला अधेड़ का शव*

Spread the love

देवभूमि जेके न्यूज ऋषिकेश-

11.08.2025, ऋषिकेश कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा एक अज्ञात मृतक व्यक्ति के शव को 72 घन्टे के लिए शिनाख्त हेतु एम्स अस्पताल ऋषिकेश की मोर्चरी मे रखा गया ।
आज दिनांक 11.08.2025 को समय 15.40 बजे कोतवाली ऋषिकेश के सरकारी फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि देहरादून रोड पर काली माता मन्दिर से थोडा आगे सडक से नीचे खाई मे एक व्यक्ति गिरा हुआ है, इस सूचना पर कोतवाली ऋषिकेश से, मै प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार राणा मय पुलिस फोर्स के तुरन्त घटनास्थल के लिए रवाना हुये, मौके पर जाकर देखा तो आने–जाने वाले लोग एकत्रित थे तथा सडक से नीचे एक व्यक्ति खाई मे गिरा हुआ था, मौके पर तत्काल एसडीआरएफ/फायर सर्विस/ फिल्ड यूनिट टीम को बुलाया गया जो कि कुछ देर बाद मौके पर पहुँचे तथा संयुक्त टीम द्वारा खाई मे गिरे हुये व्यक्ति को रेस्क्यू कर करीब 100 मीटर ऊपर सडक पर लाया गया जो मृत अवस्था मे था ।
फील्ड यूनिट द्वारा मौके पर सर्च अभियान चलाया गया तो कोई संदिग्ध वस्तु बरामद नही हुई, मौके पर शव का निरीक्षण किया गया तथा मृतक के पहने कपडो की तलाशी ली गयी तो कोई पहचान पत्र न मिलने के कारण मृतक व्यक्ति का कुछ भी पता नही चल पाया तथा घटनास्थल पर मौजूद लोगो से शव की शिनाख्त हेतु पूछा गया तो किसी के द्वारा कोई जानकारी नही दी गयी ।
अज्ञात मृतक की उम्र लगभग 40 से 50 वर्ष के बीच प्रतीत होती है । घटना का कारण प्रथम दृष्टता अज्ञात व्यक्ति खाई मे गिरने से मृत्यु होना प्रतीत होता है । मौके पर मृतक व्यक्ति की शिनाख्त के काफी प्रयास किये गये परन्तु शव की शिनाख्त नही हो पायी। मौके पर शव पंचायतनामा मुर्तिव कर शव को 72 घंटे शिनाख्त हेतु एम्स अस्पताल की मोर्चरी मे सुरक्षित रखा गया है ताकि अज्ञात शव की शिनाख्त होने पर अंतिम दाह संस्कार हेतु उसके परिजनो के सुपुर्द किया जा सके । उक्त अज्ञात मृतक व्यक्ति के बारे मे कोई भी जानकारी हो तो थाना ऋषिकेश को अवगत कराने का कष्ट करे ।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *