उत्तराखंड

*ऋषिकेश-दीदी ने राखी बांधकर नेग में लिए व्यस्नों व दुर्गुणो का दान*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज –

प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की सभी शाखों द्वारा रक्षाबंधन का पवित्र त्यौहार एक पखवाड़े के रूप में आध्यात्मिक रीति द्वारा मनाया जाता है। जिसमें भारत के सभी सेंटरों की पवित्र बालब्रह्मचारिणी व राजयोगिनी कन्याएं सभी मुख्य प्रतिष्ठानों व संस्थानों में जाकर सभी पुरुषों व महिलाओं को राखी बाधंती है, और बदले में उनसे विकारो का दान लेती है, ताकि उन्हें अपनी बुराइयों से मुक्त होने की शक्ति मिले।
इसी कड़ी में ऋषिकेश सेंटर की प्रमुख संचालिका बी0के0 आरती दीदी के मार्गदर्शन में राखी बांधने का कार्यक्रम 1 अगस्त से प्रारंभ हो चुका है। सर्वप्रथम शहर के मेंयर शंभू पासवान एवं उनके कार्यालय के 56 से अधिक स्टाफ व पार्षदों को राखी बांधी गई, इसके उपरान्त मुनि की रेती ढालवाला की अध्यक्षा नीलम बिज्लवान के कार्यालय में जाकर वहां 40 से अधिक पार्षदों व स्टाफ को राखी बांधी गई।
साथ ही एल आई सी ऑफिस, आइटीबीपी कैंप, जल विभाग, बिजली विभाग, संत निरंकारी मंडल डिग्री कालेज व अन्य सामाजिक संस्थाओं जैसे रोटरी, लायन्स, इनरव्हील इत्यादि के सैकड़ो सदस्यों को राखी बांधकर उनसे व्यसनों का दान लिया जा चुका है। लोग सहर्ष अपने व्यस्नों व दुर्गुणो को परमात्मा पर अर्पित कर दिव्यता का अनुभव कर रहे हैं, चाहे वह बीड़ी, सिगरेट, शराब, या लोभ, मोह, क्रोध इत्यादि हो।
राजयोगिनी बी0के0 आरती दीदी जी ने राखी का आध्यात्मिक रहस्य बताते हुए कहा कि जिस तरह प्राचीन में राखी पवित्र ब्राह्मणों द्वारा घर-घर जाकर बांधी जाती थी, अब पुनः परमात्मा के आदेश पर पवित्र ब्रह्माकुमारी बहने जगह-जगह जाकर लोगों को परमात्मा का रक्षा सूत्र (राखी) बांध रही है, व व्यसनो व दुर्गुणों का दान ले रही है।
यह कार्यक्रम अभी 10 अगस्त तक जारी रहेगा व अन्य सरकारी संस्थाओं एवं मुख्य व्यापारिक प्रतिष्ठानो पर जाकर सभी को पवित्रता की राखी बाधीं जाएगी।
अपने संकल्पो पर दृढ़ रहने के लिये व परमात्मा से शक्ति प्राप्त करने के लिए ऋषिकेश सेन्टर द्वारा 7 दिवसीय विशेष निशुल्क राजयोग मेडिटेशन शिविर 10 अगस्त से गीता नगर गली नं 2 मे आयोजित किया जा रहा है जिसका समय सुबह 7 से 8 व शाम 5 से 6 बजे रहेगा। अपनी सविधानुसार राजयोग शिविर मे आकर मेडिटेशन का लाभ उठाये।
दीदी जी के साथ अन्य ब्रह्मकुमारी बहने व भाई इस कार्य में सहयोगी बन रहे हैं।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *