*सेम मुखेम सड़क पर आया मालवा यात्रा में हो रही परेशानी*
पवनेश भट्ट टिहरी गढ़वाल,देवभूमि जेके न्यूज़ –
पहाड़ में हो रही लगातार बारिश से सभी गदेरे और नदियां उफान पर है, जगह-जगह यातायात बाधित है लोगों का आना-जाना लगभग बंद हो गया है इसी परिपेक्ष में सेम मुखेम सड़क पर यातायात की बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यहां पर दिनभर तेज बारिश होने के कारण गधेरा बहुत तेज आ जाता है जिससे पूरी सड़क पर मलबा आ जाता है।
इसमें आए दिन यातायात में बड़ी समस्याएं होती है और कई बार यहां पर जेसीबी भी आई है पर वह वहीं पर मलबा छोड़ देता है जिस कारण सड़क बहुत तेज बारिश के कारण हमेशा बंद रहती है आज भी यहां पर बहुत सारा मलवा सड़क किनारे पड़ा है इससे आवागमन में सारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है लोगों की और यह आए दिन की समस्या है।
शासन प्रशासन को इस पर जरूर ध्यान देना चाहिए बारिश के मौसम में जरूर यहां पर एक जेसीबी जरूर होना चाहिए ताकि लोगों की आवा-जाही में कोई भी दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
