*”ममता आहुजा एवं चन्द्र कला की आंखों से होगी चार जिंदगियां रोशन -परिजनों ने कराया नेत्रदान “*
*देव भूमि जे के न्यूज –
कार्नियल अंधत्व को मिटाने के लिए समाज में जागरूकता आ रही है ,अपने प्रियजन को खोने के गम में भी लोग नेत्र दान कराने का दायित्व निभा रहे हैं।
लायंस क्लब ऋषिकेश देवभूमि के सचिव गुलशन चंदानी ने बताया कि बीस बीघा निवासी श्रीमती चन्द्र कला के निधन पर उनके कोटद्वार निवासी दामाद कविन्दर सिलोरी द्वारा नेत्र दान हेतु श्री रोहित बत्रा के माध्यम से नेत्रदान कार्यकर्ता गोपाल नारंग से संपर्क किया गया।
जीवनी माई मार्ग निवासी ममता आहुजा के निधन परिवार के निकटतम नरेश अरोड़ा द्वारा परिजनो से सहमति प्राप्त की। सुचना मिलने पर श्री नारंग ने एम्स हॉस्पिटल की नेत्र दान की रेस्क्यू टीम से आग्रह कर ेत्रदान का पुनीत कार्य कराया। ज्ञात रहे कि नेत्रदान महादान मिशन द्वारा अब तक 405 व्यक्तियो के नेत्रदान कराए जा चुके हैं।
