*हरेला पर्व के उपलक्ष्य में रोटरी ऋषिकेश रॉयल ने किया पौधरोपण*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –
हरेला पर्व के अवसर पर आज रोटरी ऋषिकेश रॉयल द्वारा राज्य कर विभाग (State GST Department) के साथ मिलकर पौधारोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि राज्य कर विभाग की उपायुक्त सुश्री गुलरेज रज़वी जी ने अपने हाथों से पौधा रोपण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस अवसर पर रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3080 के ज़ोनल असिस्टेंट गवर्नर रो. राकेश अग्रवाल, क्लब अध्यक्ष रो. सीए. राज कुमार बत्रा सचिव रो. कैलाश सेमवाल कोषाध्यक्ष रो. हरीश राणा, चार्टर्ड अध्यक्ष रो.सीए. संकेत गोयल,पूर्व रो. अध्यक्ष विजय पाल सिंह, रो. केशव असुजा, रो. संदीप गोस्वामी, रो. राजेंद्र बिजलवान, रो.देवेन्द्र राजपूत, प्रशांत मैठानी आदि मौजूद रहे
