*ऋषिकेश -पोक्सो के अभियोग में नामजद अजय उर्फ ज्ञानी को पुलिस ने किया गिरफ्तार*
देव भूमि जे के न्यूज– 18.07.2025 ऋषिकेश
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा पोक्सो के अभियोग में वांछित चल रहे अभियुक्त को किया गिरफ्तार ।
घटना का विवरण-कोतवाली ऋषिकेश मे पंजीकृत मु0अ0सं0 -250/2025 धारा 137(2) बीएनएस व 11(4)/12 पोक्सो अधि0 मे नामजद / बांछित अभियुक्त अजय उर्फ ज्ञानी पुत्र भजन सिह निवासी भाभा भट्टू, हिठार, चौकी घुमाया,थाना सदर जलालाबाद,जिला फाजिल्का,पंजाब के द्वारा दिनांक 23.05.2025 को आशुतोष नगर ऋषिकेश से वादिनी (महिला) निवासी नेपाली फार्म खैरी खुर्द थाना रायवाला जनपद देहरादून की नाबालिक पुत्री उम्र-17 वर्ष को बहला फुसलाकर ले जाना तथा उसके साथ यौन उत्पीडन करना ।
गिरफ्तारी का विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद देहरादून द्वारा बाछित अभियुक्त की त्वरित गिरफ्तारी हेतु उचित दिशा निर्देश निर्गत किये गये आदेश के अनुपालन में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारादि0 17.07.25 को मुकदमा उपरोक्त से संबन्धित बाछित अभि0 के मोबाइल नम्बर की लोकेशन की सहायता व मुखबिर की सूचना पर चौकी घुमाया जलालाबाद जिला फाजिल्का पंजाब से अभियुक्त अजय उर्फ ज्ञानी पुत्र भजन सिह निवासी भाभा भट्टू, हिठार, चौकी घुमाया,थाना सदर जलालाबाद,जिला फाजिल्का,पंजाब को संबन्धित धारा 137(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 11(4)/12 पोक्सो अधिनियम में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है । ऋषिकेश पुलिस का बांछित अभियुक्तो की धरपकड हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
*1- अभियुक्त अजय उर्फ ज्ञानी पुत्र भजन सिह निवासी भाभा भट्टू, हिठार, चौकी घुमाया,थाना सदर जलालाबाद,जिला फाजिल्का,पंजाब उम्र-21वर्ष ।
*पुलिस टीम-
*1-उ0नि0 आरती कलूडा*
*2-का0 787 दिनेश महर *
*3-कानि0 171 कुन्दन सिह *
