ऋषिकेश

*ऋषिकेश -अब नही होगा होटल/व्यावसायिक भवनों के करों का पार्ट पेमेंट- नगर आयुक्त*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश,11-07-2025

नगर निगम ऋषिकेश द्वारा जानकारी दी गयी है कि कार्मिकों के स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याओं के समाधान/लाभ हेतु राज्य सरकार स्वास्थ्य योजना के अन्तर्गत नगर निगम ऋषिकेश में कार्यरत पात्र कार्मिकों का गोल्डन कार्ड बनाये जाने की प्रक्रिया दिनांक 11 जुलाई 2025 से प्रारम्भ कर दी गयी है। इस योजना के अन्तर्गत सफाई कार्यों में लगे कर्मचारियों के साथ-साथ अन्य कार्मिकों को भी स्वास्थ्य चिकित्सा का लाभ मिल सकेगा। नगर निगम ऋशिकेष द्वारा कुल 113 कर्मचारियों को उक्त योजना हेतु पंजीकरण किया जाना है, जिसमें 21 कर्मचारियों का पंजीकरण किया जा चुका है।
अब नही होगा होटल/व्यावसायिक भवनों के करो का पार्ट पेमंेट-
नगर निगम ऋषिकेश क्षेत्रान्तर्गत अब होटल/व्यवसायिक भवनकरों का पार्ट पेमेंट के रूप में नही वसूल किया जायेगा। इस हेतु श्री गोपाल राम बिनवाल, नगर आयुक्त, नगर निगम ऋषिकेश द्वारा आदेशित किया गया कि होटल/व्यवसायिक भवन मालिको व फ्लैट स्वामियों द्वारा अपने करों का भुगतान स्वकर निर्धारण प्रपत्र भरकर निर्धारित बकाया कर जमां कराना होगा। यदि भूस्वामियों द्वारा अपने होटल/व्यवसायिक भवन एवं फ्लैट का लंबित कर भुगतान समयसीमा के भीतर नही किया जाता तो नगर निगम ऋषिकेश द्वारा भू-राजस्व की भाँति वसूली की कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।
अब देना होगा सोर्स सेग्रीगेषन के तहत (अलग-अलग) गीला व सूखा कचरा
नगर आयुक्त द्वारा सोर्स सेग्रीगेषन यानि गीला एवं सूखा कूडा अलग-अलग दिये जाने को बढ़ावा दिये जाने हेतु आमजन से अपील की गयी। नगर निगम ऋषिकेश में सोर्स सेग्रीगेषन के तहत कूड़ा देने वाले परिवारों को नगर निगम की ओर से त्रिवेणी सेना महिलाओं के माध्यम से निःशुल्क कूडेदान प्रदान कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही पर्यावरण संरक्षण हेतु शपथ पत्र भी भरवाया जा रहा है। इस हेतु प्रथम चरण में 06 हजार कूडेदान वितरित किये जा चुके है। जिन परिवारों द्वारा अपने घरो का कूडा मिक्स कर दिया जाता है उन परिवारों से दोगुना यूजर चार्ज वसूल किये जाने की कार्यवाही भी की जायेगी।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *