*ऋषिकेश – शीशम झाड़ी में बंद पड़े मकान में चोरी करने वाले अभियुक्त माल सहित हुआ गिरफ्तार*
देव भूमि जे के न्यूज-11.07.2025, ऋषिकेश*
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र में चोरी करने वाले गिरोह के 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार
अभियुक्त द्वारा की गई घटना का विवरण-
दि0 29.06.25 को कमल थापा पुत्र विरेन्द्र थापा निवासी म0न0-622 गली न0-14 लक्ष्मण झूला रोड पर गुरूद्वारा के पास की गली शीशम झाडी थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून द्वारा तहरीर देकर अवगत कराया कि दि0 25.06.25 को मैं अपने परिवार सहित अपने रिश्तेदारी मे देहरादून गया था जब मै दिनांक 26.06.2025 को देहरादून से वापस आया तो अज्ञात चोरो द्वारा मेरे घर का ताला तोडकर अन्दर अलमारी से सोना,चांदी व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया गया है । तहरीर के आधार पर थाना ऋषिकेश मे तत्काल मु0अ0स0 329/2025 धारा 305(a) /331(4)BNS बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया ।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून अजय सिंह द्वारा अभियुक्तो की त्वरित गिरफ्तारी वह घटना में चोरी गए माल की बरामदगी हेतु कोतवाली प्रभारी ऋषिकेश को कड़े दिशा-निर्देश निर्गत किये गये जिनके आदेश अनुपालन में *कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु थाना क्षेत्र में अलग-अलग टीम गठित की गयी, गठित टीमों द्वारा थाना हाजा क्षेत्र में मुखबिर मामूर किये गये एवं सीसीटीवी कैमरो को देखा गया एंव सर्विलॉन्स की तकनीकी सहायता से दि0 11.07.25 को एआरटीओ के पीछे रेलवे पटरी के पास दबिश देकर अभियुक्त – अनुज पुत्र विनोद निवासी माता वाला मौहल्ला परीक्षित गढ थाना परीक्षित गढ जनपद मेरठ उ0प्र0 उम्र -21 बर्ष को मय चोरी के माल के साथ गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा । ऋषिकेश पुलिस का चोरो की धर पकड हेतु अभियान लगातार जारी रहेगा ।
पूछताछ विवरण
अभियुक्त से पूछताछ की गयी तो उनके द्वारा बताया गया कि मैने और मेरे तीन अन्य दोस्तो द्वारा दिनांक 25.06.2025 के द्वारा लक्ष्मण झूला रोड पर गुरूद्वारा के पास की गली के बन्द घर मे चोरी की थी मै अपने घर से बाहर रहता हूँ तथा अपना खर्चा / जरूरतो को पूरा करने के लिए मै चोरी करता हूँ मै पहले भी मेरठ मे चोरी के मामले मे जेल गया हूँ मै आज भी चोरी करने के लिए आया था कि आप लोगो ने पकड लिया ।
*माल बरामदगी*
एक पीली धातु का गले का हार, एक पीली धातु का मंगल सूत्र , एक पीली धातु का लोकेट , एक पीली धातु की लैडिज अंगुठी व 02 जोडी सफेद धातु की पाजेब, 02 जोडी सफेद धातु के कडे, 2 सफेद धातु की सफेद धातु की गली की चैन , एक सफेद धातु का लोकेट, एक सफेद धातु का सिक्का,एक सफेद धातु की प्लेट व चम्मच , 26 सफेद धातु के मोती व 22 जोडे सफेद धातु के बिछवे व 2 आला नकब व 2500 रु0 नगद ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त
अनुज पुत्र विनोद निवासी माता वाला मौहल्ला परीक्षित गढ थाना परीक्षित गढ जनपद मेरठ उ0प्र0 उम्र -21 बर्ष
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास
उत्तराखंड के अन्य जनपदों एवं बाहरी राज्यो से भी अभियुक्तो के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है।
*पुलिस टीम*
1-उ0नि0 विनेश कुमार
2-अ0उ0नि0 राजकुमार
3-का0 161 विनीत कुमार
4- का0 1533 अभिषेक कुमार
