*रोटरी क्लब ऋषिकेश के सहयोग से बहरे व्यक्ति को मिली कान की मशीन*
देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश –
रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा देहरादून रोड स्थित एक जरुरतमंद व्यक्ति को जिसको सुनने में कठिनाई होती थी और उसके पास सुनने की मशीन ख़रीदने की आर्थिक स्थिति नहीं थी। उक्त व्यक्ति को क्लब द्वारा कान के सुनने की मशीन दी गई जिससे अब उसको सुनने में कोई कठिनाई नहीं हो रही है।
इस मौक़े पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष विशाल तायल ने कहा कि रोटरी क्लब द्वारा समय समय पर गरीबों की सेवा के लिए क्लब प्रयासरत है वहीं उक्त व्यक्ति को कान की मशीन मिलने पर उसने ख़ुशी ज़ाहिर करते हुए क्लब का आभार व्यक्त किया ।
इस मौक़े पर क्लब के असिस्टेंट गवर्नर राकेश अग्रवाल पूर्व कोषाध्यक्ष भारत शर्मा उपस्थित थे।
