उत्तराखंडऋषिकेश

*टैक्स बार एसोसियेशन चुनाव में अनिल कुकरेती अध्यक्ष योगेश ब्रेजा बने महामंत्री*

Spread the love

देव भूमि जे के न्यूज –

ऋषिकेश 1 जुलाई (के के सचदेवा) टैक्स बार एसोसिएशन के चुनाव में अनिल कुकरेती अध्यक्ष व योगेश ब्रेजा महामंत्री निर्वाचित हुए ।
टैक्स बार एसोसियेशन ऋषिकेश का चुनाव राज्य कर कार्यालय बाईपास मार्ग ऋषिकेश में बार काउंसिल ऑफ उत्तराखंड द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक चैयरमेन राकेश गुप्ता एवं सदस्य अर्जुन सिंह भण्डारी एवं टैक्स बार एसोसियेशन ऋषिकेश के संरक्षक डी०एन० अग्रवाल , मुख्य चुनाव अधिकारी अरुण गुप्ता एवं सहायक चुनाव अधिकारी कृष्ण स्वरुप सिलस्वाल की देख रेख में चुनाव सम्पन्न हुआ । जिसमें अध्यक्ष पद पर एडवोकेट अनिल कुकरेती ने एडवोकेट जितेन्द्र सिंह भण्डारी को २० मतों से हराकर विजय हासिल की।
जबकि वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एडवोकेट एच० उपाध्याय एवं एडवोकेट सन्दीप कुमार के बीच टाई होने के पश्चात एच उपाध्याय विजयी हुए।

सचिव पद पर युवा एडवोकेट योगेश ब्रेजा ने एडवोकेट भारत सिंह चौहान को 14 मतों से हराकर विजय हासिल की।

कोषाध्यक्ष पद पर एडवोकेट मनोज कौशिक ने एडवोकेट सुनील कोठियाल को 22 मतों से हराकर विजय हासिल की। बार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी और कार्यकारिणी को बार एसोसिएशन के एडवोकेटों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी । और इनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की ।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल कुकरेती व नवनिर्वाचित महामंत्री योगेश ब्रेजा ने सभी सदस्यों को विश्वास दिलाया कि वह निष्ठा ईमानदारी और कर्तव्य निष्ट से काम करेंगे ।

Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *