*ब्रेक फेल होने से यात्रियों से भरी बस पलटी -घायलों को ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय में कराया भर्ती*
देव भूमि जे के न्यूज –
Nh 07 श्रीनगर देवप्रयाग ऋषिकेश मार्ग स्थान बचेलीखाल के समीप श्रीनगर से ऋषिकेश जा रही 01 सवारी बस ब्रेक फेल होने के कारण सड़क पर पलटने से दुर्घटनाग्रस्त, जिसमें सवार 30 ब्यक्तियोँ में से 02 व्यक्ति घायल है घायलों को निजी वाहन से एसपीएन अस्पताल ऋषिकेश ले जाया गया है अन्य सभी यात्री सुरक्षित है। चौकी बचेलीखाल व SDRF टीम मौके पर है।
आज चौकी ब्यासी से सूचना प्राप्त हुई कि कौड़ियाला क्षेत्र में एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई है। उक्त सूचना प्राप्त होते ही SDRF पोस्ट ब्यासी से ASI शेखर चंद्र जोशी अपनी टीम के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुए।
SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचने पर पाया गया कि एक यात्री बस सड़क पर पलटी हुई है, जिसमें कुल 30 यात्री सवार थे। टीम द्वारा तुरंत घटनास्थल पर स्थिति का जायजा लिया गया एवं राहत एवं बचाव की कार्रवाई सुनिश्चित की गई।
राहत की बात यह रही कि बस में सवार सभी यात्री सकुशल एवं सुरक्षित पाए गए, किसी को कोई गंभीर चोट नहीं आई है। SDRF टीम द्वारा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए मौके पर आवश्यक सहयोग प्रदान किया जा रहा है।
