उत्तराखंडऋषिकेश

*आयुष विभाग ने धूमधाम से मनाया अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव*

देव भूमि जे के न्यूज –
आयुष विभाग, टिहरी गढ़वाल द्वारा 21 जून 2025 को 11 वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में गंगा रिज़ॉर्ट, मुनि की रेती, टिहरी गढ़वाल में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिकों, अधिकारियों, छात्रों, स्वयंसेवी संगठनों और योग प्रेमियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः 6:30 बजे नगर पालिका अध्यक्ष, मुनि की रेती श्रीमती नीलम बिजलवाँण द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के द्वारा किया गया |

योग सत्र का संचालन और योग अनुदेशिका श्रीमती शशि रावत द्वारा एवं योगाभ्यास क्रम का प्रदर्शन श्री अमित उनियाल और श्रीमती रेखा चौहान द्वारा किया गया जिसमे मुख्य रूप से कॉमन योगा प्रोटोकॉल का अभ्यास प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक किया और योग की विभिन्न विधाओं को अपनाते हुए सक्रिय सहभागिता दिखाई।
मुख्य अतिथि श्रीमती नीलम बिजल्वाण ने अपने संबोधन में योग को आत्म-संयम, संतुलन और मानसिक शांति का माध्यम बताया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की प्रेरणा से भारत की यह प्राचीन परंपरा आज वैश्विक स्तर पर अपनाई जा रही है और हमें गर्व है कि उत्तराखंड की यह धरती ऋषिकेश योग नगरी के रूप में पूरे विश्व को योग शिक्षा और प्रेरणा दे रही है । श्री स्वामीनारायण आश्रम के महंत सुनील भगत ने कहा कि योग सभी को स्वस्थ और तनाव रहित रखने का सबसे सरल और उत्तम साधन है |

इस कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज द्विवेदी-समाज सेवी एवं पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मुनि की रेती, थानाध्यक्ष मुनि की रेती प्रदीप चौहान , डॉ संपूर्णानंद रतूड़ी, डॉ धनंजय श्रीवास्तव , गंगा रिजॉर्ट के प्रबंधक विश्वनाथ बेंजवाल जी, श्रीमती स्वाति पोखरियाल , सभासद मुनि की रेती की उपस्थिति ने कार्यक्रम को भव्यता प्रदान की |
कार्यक्रम के समापन सत्र में नोडल अधिकारी डा आनन्द कुमार श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया और सभी को अपने दैनिक जीवन में योग को अपनाने का आह्वान किया | उन्होंने यह भी बताया कि उत्तराखंड सरकार राज्य में योग को बढ़ावा देने के लिए अत्यधिक प्रयास कर रही है और इसी क्रम में राज्य में योग नीति लागू की गयी है जिसमे प्रदेश में योग संस्थान खोलने पर सरकार द्वारा इंसेंटिव देने का प्रावधान किया गया है और विद्यालयों में योग सत्र कराने के लिए प्रशिक्षित लोग भी रखे जायेंगे जो योग को जन जन में फ़ैलाने में बहुत सहायक होगा |
कार्यक्रम के समापन सत्र में पूर्णानन्द डिग्री कालेज के योग विभाग के छात्राओं ने विशिष्ट योग क्रियाओं का प्रदर्शन भी किया जिसे दर्शकों की तालियों द्वारा भरपूर सराहना मिली |
कार्यक्रम को सफलता पूर्वक संपन्न कराने में आयुष विभाग अन्य अधिकारी कर्मचारी गण जिनमे प्रमुख रूप से डॉ अतोल सिंह राणा, डॉ विवेक सैनी, डॉ शशि जोशी , डॉ मनीष सिंह, चंद्रशेखर व्यास ,योग प्रशिक्षक श्री राकेश सेमवाल सहित अन्य कर्मचारियों ने सक्रिय योगदान दिया |

Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 1 Static 2 Static 3 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4 Static 4

देवभूमि jknews

जीवन में हमेशा सच बोलिए, ईमानदारी सर्वोत्तम नीति है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *