*चिकित्सा शिविर में बनाए जाएंगे वरिष्ठ नागरिकों के आयुष्मान कार्ड*
देव भूमि जे के न्यूज –
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन द्वारा एम्स के सहयोग से महीने के तीसरे शनिवार दिनांक 21 जून को लगने वाले चिकित्सा शिविर में आयुष्मान योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक लोगों के आयुष्मान कार्ड भी बनाए जाएंगे। जैसा कि ज्ञात है कि सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को 5 लाख तक का निःशुल्क इलाज आयुष्मान कार्ड के द्वारा किया जाने की सुविधा उपलब्ध है।
इसके अलावा इस बार से सीमा डेंटल कॉलेज हॉस्पिटल के सहयोग से दांतों की चिकित्सा भी शुरू होगी।
वरिष्ठ नागरिक कल्याण संगठन के अध्यक्ष प्रमोद कुमार जैन एवं महासचिव एस पी अग्रवाल ने बताया कि संगठन द्वारा महीने के पहले एवं तीसरे शनिवार को जीवनी माई धर्मशाला हरिद्वार रोड पर यह चिकित्सा शिविर आयोजित किया जाता है। जिसमें एम्स के वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा वरिष्ठ लोगों का इलाज निःशुल्क किया जाता है
