*उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक में ग्राहक सेवा सेमिनार आयोजित*
देवभूमि जेके न्यूज , 18 जून 2025 को उत्तराखंड कोऑपरेटिव बैंक की लक्ष्मण झूला रोड मुख्य शाखा में ग्राहक सेवा हेतु एक सेमिनार आयोजित किया गया। इस सेमिनार में बैंक के प्रबंधक आशीष सेंगर ने ग्राहकों के साथ बैंक की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं को साझा किया। बैंक की विभिन्न योजनाओं के विषय में प्रबंधक आशीष सेंगर ने होम लोन, बिजनेस लोन सहित बैंक द्वारा दी जा रही विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी दी।
ग्राहक सेवा: बैंक की सेवाओं में सुधार के लिए ग्राहकों से राय मांगी गई, जिससे बैंक अपनी सेवाओं को और भी बेहतर बना सके।
ग्राहकों की संतुष्टि बैंक द्वारा दी गई सुविधाओं से ग्राहक संतुष्ट नजर आए और उन्होंने बैंक की सेवाओं की प्रशंसा की।
इस अवसर पर अनिल कुमार
– मिथिलेश कुमार
– मुकेश गुप्ता
– प्रकाश चंद्र
– मणि कुमार
– त्रिलोक सिंह
– नदीम खान
– सरफराज
– भगवती प्रसाद सकलानी
– दिवाकर मिश्रा
– आशीष सेंगर (प्रबंधक)
– दीपक गैरोला
– पी डी अरोड़ा
– रितेश नेगी
– रविंद्र राणा
– ज्योति प्रसाद उपस्थित थे।
*सेमिनार का उद्देश्य-
इस सेमिनार का उद्देश्य ग्राहकों को बैंक की सेवाओं और योजनाओं के बारे में जानकारी देना और उनकी राय लेकर बैंक की सेवाओं में सुधार करना था। सेमिनार में उपस्थित ग्राहकों ने बैंक की सेवाओं की प्रशंसा की और अपनी संतुष्टि व्यक्त की।
