*ऋषिकेश-महिला के खोये एप्पल फोन व ₹100000 पुलिस ने खोज निकाला – महिला ने कहा थैंक्यू दून पुलिस*
देव भूमि जे के न्यूज– 02.06.2025 ऋषिकेश*
कोतवाली ऋषिकेश पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.06.2025 को पीडिता के 01 लाख रू0 व एक मोवाइल फोन ढूंढ खोज कर किया सुपुर्द * दिनांक 02-06-2025 को श्रीमती सरिता भट्ट पत्नी जगतराम भट्ट् निवासी चोपडा फार्म श्यामपुर थाना ऋषिकेश जनपद देहरादून ने कोतवाली मे आकर एक लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरा पर्स बाजार मे कही गिरकर खो गया है जिसमे मेरा एप्पल का फोन व एक लाख रूपये थे उक्त क्रम मे प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश के आदेशानुसार पुलिस टीम को पीडिता के साथ उनके पर्स की ढूंढखोज हेतु क्षेत्र मे भेजा गया पुलिस टीम द्वारा पतारसी / सुरागरसी कर मेन बाजार ऋषिकेश से दुकान के बाहर सडक किनारे पडे पर्स को व उसके अन्दर एक मोवाइल फोन एप्पल व एक लाख रू0 नगद व अन्य सामान को सही सलामत ढूंढकर श्रीमती सरिता भट्ट के सुपुर्द किया गया । श्रीमती सरिता भट्ट के द्वारा पुलिस टीम की भूरी – भूरी प्रसंसा कर धन्यवाद प्रकट किया गया ।
पुलिस टीम-
01-अ0उ0नि0 राजकुमार
02-का0 787 दिनेश महर
03-का0 1533 अभिषेक
