*ऋषिकेश-नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे ओपन जिम का श्री परशुराम महासभा ने किया विरोध*

देव भूमि जे के न्यूज ऋषिकेश -21 5.2025 को श्री परशुराम महासभा द्वारा सभा के अध्यक्ष संदीप शास्त्री के नेतृत्व में परशुराम चौक पर स्थित भगवान परशुराम जी की मूर्ति के परिसर में नगर निगम द्वारा बनाए जा रहे ओपन जिम के विरोध में मुख्य नगर आयुक्त एवं मेयर नगर निगम ऋषिकेश को ज्ञापन दिया ज्ञापन में सभा के अध्यक्ष संदीप शास्त्री द्वारा कहा गया कि की पूर्व में परशुराम सभा द्वारा जब उस स्थान पर भगवान परशुराम जी की मूर्ति की स्थापना की गई तो उसके धार्मिक महत्व को देखते हुए उस चौक का नाम परशुराम चौक रखा गया उसके पश्चात निरंतर परशुराम सभा द्वारा विभिन्न साधनों से उस स्थान की चारदीवारी ग्रिल रंगाई पुताई आदि का काम करवाया जाता रहा है उस स्थान पर धार्मिक अनुष्ठान सुंदरकांड तथा परशुराम जयंती भी मनाई जाती है उस स्थान की धार्मिक महत्व को देखते हुए तथा भगवान परशुराम जी की मूर्ति की गरिमा के अनुरूप उस स्थान पर जिम लगाना सर्वदा अनुचित है इसका परशुराम सभा पुरजोर विरोध करती है तथा नगर निगम ऋषिकेश से उस जिम को किसी अन्य स्थान पर स्थापित करने के लिए ज्ञापन दे रही है अगर उस स्थान पर जिम लगाया गया तो श्री परशुराम महासभा के साथ ही स्थानीय जनमानस भी इसका विरोध करेंगे इसलिए जन भावनाओं और धार्मिक भावनाओं को देखते हुए इस प्रकार के जिम इत्यादि ऐसे धार्मिक स्थान में नहीं लगने चाहिए।
ज्ञापन देने वालों में सभा अध्यक्ष संदीप शास्त्री प्यारेलाल जुगरान आर0डी गौनियाल डीके मुद्गल केके शर्मा ओम प्रकाश शर्मा राजेश कंडवाल अरुण शर्मा अनीता रैना रीना शर्मा सरोज डिमरी बृजपाल राणा मुकेश शर्मा विनोद कोठारी राकेश कंडवाल विद्याव्रत शर्मा अभिषेक शर्मा पार्षद राजेंद्र बिष्ट नरेंद्र दीक्षित शिवम कंडवाल मदन कुमार शर्माआदि उपस्थित रहे
